गाजीपुर में गोहत्या का वांछित आरोपी गिरफ्तार, छह मुकदमे दर्ज
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में नोनहरा पुलिस ने गोहत्या से जुड़े एक मामले में वांछित चल रहे आरोपी गयासुद्दीन उर्फ जियाउ उर्फ जियाउद्दीन कुरैशी को गिरफ्तार किया है। उसे 16 जनवरी 2026 को ग्राम रसूलपुर हबीबुल्ला स्थित हाईवे पुल के नीचे से पकड़ा गया।
पुलिस के अनुसार, अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत उपनिरीक्षक अजय कुमार सिंह ने अपनी टीम के साथ यह गिरफ्तारी की। आरोपी नोनहरा थाने में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 17/2026, धारा 3/5B/8 गोवध निवारण अधिनियम और धारा 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत वांछित था। उसके खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त गयासुद्दीन उर्फ जियाउ उर्फ जियाउद्दीन कुरैशी की उम्र लगभग 35 वर्ष है और वह गाजीपुर के थाना नोनहरा अंतर्गत ग्राम पारा का निवासी है। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, उसका आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ हत्या, आर्म्स एक्ट, मारपीट और धमकी सहित कुल छह मुकदमे दर्ज हैं।
इन मुकदमों में वर्ष 2022 में हत्या और आर्म्स एक्ट, वर्ष 2024 में आर्म्स एक्ट और वर्तमान गोवध निवारण अधिनियम से संबंधित मामले शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में अपराध नियंत्रण में मदद मिलेगी।
