गाजीपुर में जमीन विवाद में दबंगों ने एक ही परिवार के कई लोगों को पीटा
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के मरदह थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर एक परिवार पर हमला किया गया। शुक्रवार, 16 जनवरी 2026 को सुबह करीब 10 बजे हुई इस घटना में महिलाओं समेत कई लोग घायल हुए हैं।
पीड़ित सर्वजीत यादव (पुत्र श्री उदयशंकर) के अनुसार, यह विवाद तब शुरू हुआ जब गांव के रविन्द्र यादव (पुत्र दुखन्ती यादव) ने उनकी पुश्तैनी जमीन पर अवैध रूप से जनरेटर रखना शुरू किया। सर्वजीत द्वारा इसका विरोध करने पर विपक्षी आक्रोशित हो गए।
आरोप है कि विरोध करने पर रविन्द्र यादव, जोगिन्दर यादव, हरेन्द्र यादव, शिववचन, हरिश्चन्द्र यादव, अमेरिका (पुत्रगण दुखन्ती यादव) के साथ राहुल यादव, मंजीत, रवि, विकास, कृष्णा, अभिषेक और विवेक यादव ने लाठी-डंडों से लैस होकर हमला कर दिया।
सर्वजीत यादव ने बताया कि हमलावरों ने उन्हें और उनके परिवार को पीटा तथा गालियां दीं। इस हमले में सर्वजीत यादव, उनकी पत्नी रिंकू यादव, भाई अजीत यादव और सोनू यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। हमलावरों ने जाते-जाते पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी।
इस संबंध में मरदह थाना प्रभारी ने बताया कि जमीनी विवाद हुआ था। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
