Today Breaking News

ग़ाज़ीपुर पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ अपराधी को पकड़ा

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत शादियाबाद थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने आर्म्स एक्ट के एक मामले में एक शातिर अभियुक्त को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।
थाना शादियाबाद पुलिस ने 16 जनवरी 2026 को रणजीत सिंह उर्फ गोलू नामक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई मु0अ0सं0 010/2026 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत की गई।

गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से .315 बोर का एक अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। उपनिरीक्षक आनंद कुमार गुप्ता अपनी टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे, तभी मुखबिर की सूचना पर त्रिमुहानी हंसराजपुर–रंजीतपुर–यूसुफपुर मार्ग के पास से अभियुक्त को पकड़ा गया।

गिरफ्तार अभियुक्त रणजीत सिंह उर्फ गोलू, पुत्र विंध्यांचल सिंह, ग्राम हंसराजपुर, थाना शादियाबाद, जनपद गाजीपुर का निवासी है। उसकी उम्र करीब 26 वर्ष बताई गई है।

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी रहा है। उसके विरुद्ध विभिन्न थानों में आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट, चोरी और धोखाधड़ी सहित कई मुकदमे दर्ज हैं।

बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के खिलाफ थाना शादियाबाद में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हुई इस कार्रवाई से क्षेत्र के अपराधियों में हड़कंप मच गया है।
 
 '