गाजीपुर पुलिस ने कोडीन सिरप तस्करी मामले में इनाम घोषित
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर पुलिस ने कोडीन युक्त कफ सिरप की अवैध तस्करी के एक बड़े मामले में सख्त कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने इस प्रकरण में वांछित पांच आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। पुलिस इन आरोपियों की संपत्ति का ब्योरा जुटा रही है और संबंधित विभागों से सहयोग ले रही है।
इस मामले में अब तक एक आरोपी सर्वांश वर्मा को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।एसपी सिटी डॉ. राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि जिले में करोड़ों रुपये के कोडीन युक्त कफ सिरप की खरीद-फरोख्त में गंभीर अनियमितताएं पाई गई हैं। औषधि निरीक्षक बृजेश मौर्य की तहरीर पर 23 नवंबर को छह मेडिकल फर्मों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
जांच में खुलासा हुआ कि इन फर्मों ने झारखंड के हटिया (रांची) स्थित पुराने औद्योगिक क्षेत्र से 7,82,800 सीसी कोडीन युक्त कफ सिरप खरीदा था, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 11.50 करोड़ रुपये है। जांच के दौरान जिन पतों पर इन फर्मों का संचालन दिखाया गया था, वहां कोई फर्म नहीं मिली।
पुलिस ने जिन आरोपियों पर इनाम घोषित किया है, उनमें अमित सिंह (प्रोप्राइटर, मेसर्स अंश मेडिकल एजेंसी, जखनिया), निलेश कुमार श्रीवास्तव (प्रोप्राइटर, मेसर्स शुभम फार्मा, खानपुर), शुभम सिंह (प्रोप्राइटर, नित्यांश मेडिकल एजेंसी, मंझनपुर), दयाराम सिंह (प्रोप्राइटर, मेसर्स मौर्या मेडिकल स्टोर, गोराबाजार पीरनगर) और राहुल यादव (प्रोप्राइटर, राधिका मेडिकल एजेंसी, नंदगंज) शामिल हैं।
एसआईटी ने मेसर्स शुभम फार्मा, खानपुर के संचालक नीरज श्रीवास्तव के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया है। आव्रजन और सीमा नियंत्रण एजेंसियों को भी इस संबंध में अलर्ट कर दिया गया है। पुलिस टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
