Today Breaking News

गाजीपुर में डिवाइडर से टकराकर पलटी स्कॉर्पियो, 5 घायल; 3 की हालत गंभीर

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चौकियां मोड़ महुआपुर गांव के पास शनिवार शाम एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई और सड़क किनारे गहरी खाई में पलट गई। इस दुर्घटना में वाहन में सवार ड्राइवर समेत कुल छह लोगों में से पांच घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।
चक्क अब्दुलवहांव गांव के पूर्व प्रधान देवेंद्र कुमार बिंद ने बताया कि सभी लोग वाराणसी से दवा लेकर करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के ताजपुर गांव जा रहे थे। घायलों में रमाकांत पाल, आकाश, गौरव, किशन राय, गुड्डू राय और टिंकू राय शामिल हैं।

हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने तुरंत डायल 112 और एम्बुलेंस को दी। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची, जबकि एम्बुलेंस लगभग 20 मिनट बाद पहुंची। सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है।
 
 '