गाजीपुर में अधेड़ की सिर कूचकर हत्या, शरीर पर कई काटने के निशान
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के सादात थाना क्षेत्र के ग्राम बूढ़नपुर में बुधवार देर शाम 48 वर्षीय महेन्द्र यादव की धारदार हथियार से सिर कूचकर हत्या कर दी गई। घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर देर रात पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
मृतक के छोटे भाई जयप्रकाश यादव की तहरीर पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बूढ़नपुर निवासी देवसरन यादव के पुत्र महेन्द्र यादव नहर के पास स्थित अपने ट्यूबवेल पर काम कर रहे थे। शाम के समय वह वहां से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर अपने घर खाना लेने साइकिल से निकले थे। इसी दौरान रास्ते में किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। रात करीब आठ बजे तक जब महेन्द्र यादव खाना लेकर ट्यूबवेल नहीं पहुंचे, तो उनके छोटे भाई जयप्रकाश यादव बाइक से हेलमेट लगाकर खाना पहुंचाने निकले। ट्यूबवेल पर पहुंचने पर वहां मौजूद परिजनों ने बताया कि महेन्द्र घर से खाना लेने गए थे। इसके बाद परिजनों ने खोजबीन शुरू की। कुछ दूरी पर सड़क किनारे साइकिल के पास महेन्द्र यादव का शव पड़ा मिला।
हत्या की सूचना पर सादात और बहरियाबाद थाने की पुलिस के साथ सैदपुर सीओ रामकृष्ण तिवारी भी मौके पर पहुंचे। प्रभारी थानाध्यक्ष सुरेन्द्र राम मिश्रा ने बताया कि मृतक के भाई की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।
महेन्द्र यादव के परिवार में पत्नी मंजू देवी, पुत्रियां सुगंधा और खुशी, पुत्र शुभम और मां देवुर्फ जुगरी देवी हैं। गुरुवार सुबह ग्राम प्रधान सतीश तिवारी, सरैयां के प्रधान प्रतिनिधि धर्मेन्द्र यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण थाने पहुंचे और पुलिस से जल्द घटना का खुलासा करने की मांग की।
