Today Breaking News

गाजीपुर में बंदरों का आतंक, नगर पालिका ने शुरू किया अभियान

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर शहर में पिछले कई सालों से जारी बंदरों के आतंक पर अब नगर पालिका प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है। शहरी क्षेत्र में बंदरों को पकड़ने का एक अभियान चलाया गया है। नगर पालिका अधिकारियों के अनुसार, अब तक लगभग 50 बंदर पकड़े जा चुके हैं।
शहर में बंदरों का उत्पात एक गंभीर समस्या बन गया था, जिससे स्थानीय निवासी परेशान थे। ये बंदर घरों और दुकानों में घुसकर सामान बिखेर रहे थे। शहर के विभिन्न मोहल्लों में बंदरों के झुंड देखे जा रहे थे, जिनकी संख्या लगातार बढ़ रही थी।

बंदर घरों की छतों पर रखे सामानों को क्षतिग्रस्त कर रहे थे और बिजली तथा ब्रॉडबैंड के तारों को भी नुकसान पहुंचा रहे थे। बंदरों के इस उत्पात से लोग भयभीत थे। स्थानीय निवासी इस समस्या से निजात दिलाने के लिए लंबे समय से मांग कर रहे थे। नगर पालिका ईओ धीरेंद्र कुमार राय ने बताया कि बंदरों को पकड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
 
 '