Today Breaking News

गाजीपुर महिला कॉलेज की छात्राओं को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत किया जागरूक

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के राजकीय महिला महाविद्यालय में जिला निर्वाचन अधिकारी/उप जिलाधिकारी दिनेश कुमार के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान कॉलेज की छात्राओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, पात्रता की शर्तों और प्रदेश भर में चल रही स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
इसका उद्देश्य अधिक से अधिक युवा मतदाताओं को लोकतांत्रिक प्रक्रिया से जोड़ना है।अधिकारियों ने छात्राओं को बताया कि 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले सभी भारतीय नागरिक मतदाता बनने के पात्र हैं। यदि किसी का नाम मतदाता सूची में नहीं है, तो वह फॉर्म-6 भरकर अपना नाम जुड़वा सकता है। यह फॉर्म ऑनलाइन NVSP पोर्टल या वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से, अथवा ऑफलाइन बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) के पास जमा किया जा सकता है।

फॉर्म-6 में आवेदक को अपना नाम, जन्मतिथि, पता, पहचान प्रमाण (जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट) और आयु प्रमाण की जानकारी देनी होती है।कार्यक्रम में यह भी स्पष्ट किया गया कि यदि किसी मतदाता का पता बदल गया है, तो फॉर्म-8 के माध्यम से उसमें संशोधन कराया जा सकता है। वहीं, यदि एक ही व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में दो जगह दर्ज है, तो अनावश्यक नाम हटाने के लिए फॉर्म-7 का उपयोग किया जाता है।

इसके अतिरिक्त, पूरे प्रदेश में चल रही एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) प्रक्रिया के तहत मतदाता सूची को अपडेट, शुद्ध और त्रुटिरहित बनाने का कार्य जारी है। इस प्रक्रिया में पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने और अपात्र प्रविष्टियों को हटाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

उप जिलाधिकारी दिनेश कुमार ने दैनिक भास्कर से बातचीत में बताया कि कॉलेज की सभी छात्राओं को उनके मताधिकार के महत्व के साथ यह समझाया गया कि वे किस तरह खुद को मतदाता सूची में शामिल कर आने वाले चुनावों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर सकती हैं।

युवा मतदाताओं की भागीदारी लोकतंत्र को और मजबूत बनाती है।कार्यक्रम के अंत में छात्राओं से अपील की गई कि वे समय रहते अपना नाम मतदाता सूची में जरूर जुड़वाएं और अपने परिवार व आसपास के लोगों को भी मतदान के प्रति जागरूक करें, ताकि लोकतांत्रिक व्यवस्था में हर नागरिक की भागीदारी सुनिश्चित हो सके।
 
 '