Sex Place in Aligarh Hotel Exposed: अलीगढ़ सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: होटलों से 7 लड़कियां समेत 15 गिरफ्तार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, अलीगढ़. अलीगढ़ में होटलों की आड़ में चल रहे अंतरराज्यीय सेक्स रैकेट का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने होटलों से करीब 15 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें 7 युवतियां भी शामिल है। बताया जा रहा है कि होटलों की आड़ में सेक्स रैकेट चलाने के लिए लड़कियों को दिल्ली, हरियाणा और झारखंड से लाया जाता है। दोनों होटल से छापेमारी के दौरान पुलिस को कई अश्लील सीडी, पेन ड्राइव मिली है। पुलिस ने इस मामले में अनैतिक देह व्यापार की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, थाना बन्नादेवी पुलिस टीम ने महिला पुलिस के साथ सोमवार देर रात चौहान कॉम्प्लेक्स स्थित स्काइवे होटल और मैराकी होटल पर एक साथ छापा मार कार्रवाई करते हुए करीब 15 लोगों को होटलों के कमरों से आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया। जिसमें 7 युवतियां भी शामिल हैं। होटलों के कमरों से पकड़ी गई युवतियां दिल्ली, हरियाणा, झारखंड और अलीगढ़ की रहने वाली बताई जा रही हैं। होटल से सेक्स रैकेट में पकड़ी गई लड़कियों में कुछ नाबालिग लड़कियां भी शामिल है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
पुलिस की कार्रवाई के दौरान होटल और पकड़े गए लोगों के पास 58,070 रुपये नकद, 17 मोबाइल फोन,5 एटीएम कार्ड, एक क्यूआर कोड स्कैनर, एक स्वैप मशीन, 35 विजिटिंग कार्ड, 3 प्रेस आईडी कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, 1 लग्जरी कार और एक मोटरसाइकिल समेत भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है। होटल के कमरों से बियर और शराब की कैन बोतले भी बरामद की गई है।
एसपी सिटी मृगांग शेखर पाठक ने बताया कि थाना बन्नादेवी पुलिस को सूचना मिली थी कि अलीगढ़ में स्काइवे होटल का संचालन रविंद्र सिंह आनंद निवासी काशीराम आवास, गुरुरामदास नगर और मैराकी होटल का संचालन शुभम शर्मा निवासी सारसौल द्वारा होटल की आड़ में देह व्यापार किया जा रहा है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान होटलों से 15 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें 8 पुरुषों 7 महिलाएं शामिल है।
