गाजीपुर में दो चोर गिरफ्तार, चोरी का सामान और अवैध रिवॉल्वर बरामद
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर पुलिस ने अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। मरदह और कासिमाबाद थाना की संयुक्त पुलिस टीम ने चोरी की विभिन्न घटनाओं में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी का सामान और एक अवैध .32 बोर रिवॉल्वर बरामद की गई है।
पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपी कासिमाबाद क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद मोटरसाइकिल से थाना मरदह क्षेत्र के पृथ्वीपुर गांव की ओर भाग रहे थे। सूचना मिलने पर मरदह और कासिमाबाद थाने की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया।
तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से तीन चोरी की मोटरसाइकिलें, दो मोबाइल फोन, सफेद और पीली धातु के आभूषण तथा एक अवैध .32 बोर रिवॉल्वर बरामद हुई। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान लाल बाबू मौर्या (पुत्र अजय मौर्या, निवासी ग्राम बंका खास, थाना कासिमाबाद, गाजीपुर) और पुनीत राय (पुत्र अमरनाथ राय, निवासी ग्राम शेरपुर कलां, थाना भांवरकोल, जनपद गाजीपुर) के रूप में हुई है।
लाल बाबू मौर्या का आपराधिक इतिहास भी है। उसके खिलाफ थाना कासिमाबाद में मारपीट, धमकी और बलवा सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। पुनीत राय के विरुद्ध भी थाना भांवरकोल में बीएनएस और पॉक्सो एक्ट समेत अन्य मामलों में मुकदमे पंजीकृत हैं।
आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना मरदह की प्रभारी निरीक्षक तारावती और उनके हमराह, तथा थाना कासिमाबाद के प्रभारी निरीक्षक राजनारायण चौरसिया और उनके हमराह शामिल थे।
