Today Breaking News

गाजीपुर पीजी कालेज के छात्र नेताओं ने बसपा को दिया समर्थन, घर-घर जाकर मांगेगे वोट

गाजीपुर। पीजी कालेज के छात्र संघ के अध्‍यक्ष राहुल कुशवाहा, पूर्व महामंत्री सत्‍येंद्र कुशवाहा, सुरेश मौर्या, मोनू कुशवाहा, मो. परवेज ने संयुक्‍त रुप से सोमवार को बंशीबाजार स्थित मैरेज हाल में प्रेसवार्ता में बताया कि छात्र संघ नेता बसपा की नगरपालिका अध्‍यक्ष पद की प्रत्‍याशी सफरुन निशा पत्‍नी शरीफ राईनी के पक्ष में प्रचार करेंगे। नगर के 2500 छात्र-छात्राएं पीजी कालेज में पढ़ते हैं। सभी के घर-घर जाकर सफरुन निशा के पक्ष वोट मांगेगे। सत्‍येंद्र कुशवाहा ने कहा कि कुशवाहा समाज का वोट सफरुन निशा को दिलाया जायेगा। बहुजन समाज पार्टी की सरकार में बहन मायावती ने कुशवाहा समाज को बहुत सम्‍मान दिया था। इसलिए हम कुशवाहा समाज की बहुजन समाज पार्टी के अध्‍यक्ष पद के प्रत्‍याशी सफरुन निशा को जि‍ताकर नगरपालिका का अध्‍यक्ष बनायेंगे।

 
 '