Today Breaking News

गाजीपुर: अब बारी गाजीपुर में औद्योगिक विकास की: मनोज सिन्हा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर केंद्रीय मंत्री व गाजीपुर संसदीय सीट के भाजपा उम्‍मीदवार मनोज सिन्‍हा को अगर फिर मौका मिला तो उनके एजेंडे में गाजीपुर का औद्योगिक विकास होगा। गुरुवार को श्री सिन्‍हा अपने प्रचार अभियान के क्रम में जंगीपुर विधानसभा क्षेत्र के शेखपुरा, मिरदादपुर, मंदारपुर, महुवारी, मुहम्मपुर, भदेव और रानीपुर गांव में जनसंवाद किए। उन्‍होंने कहा कि गाजीपुर में परिवहन, बिजली की समुचित व्‍यवस्‍था हो गई है। लिहाजा अब गाजीपुर में औ‍द्योगिक विकास की जरूरत है। 

अपनी पार्टी के घोषणा पत्र की चर्चा करते हुए उन्‍होंने कहा कि भारत को विश्व शिखर पर स्थापित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  लगातार पांच वर्षों तक ईमानदारी से कार्य करते हुए देश को एक मजबूत आधार उपलब्ध कराया है। देश के मान सम्मान, आर्थिक उत्थान, सामरिक मजबूती के लिए किए गए कार्यों को आज देश देख रहा है। पिछले पांच वर्षों में देश ने आतंकवाद तथा नक्सलवाद पर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की है। 

उन्होंने कहा कि गाजीपुर को देश के पटल पर पहचान दिलाने में भाजपा सरकार ने  सार्थक उपलब्धि हासिल की है। इस मौके पर विधायक डॉ. संगीता बलवंत, प्रभुनाथ चौहान, गाजीपुर नपा के पूर्व चेयरमैन विनोद अग्रवाल, कुंवर रमेश सिंह पप्पू, रामनरेश कुशवाहा, प्रवीण सिंह, सरोज कुशवाहा, राकेश यादव, शैलेष राम, अभय मौर्य, चतुर्भुज चौबे, सतीश राय, धर्मेंद्र कुशवाहा, प्रमोद राय, त्रिभुवन कुशवाहा, धनेश्वर बिंद, राजाराम कुशवाहा, साक्षी श्रीवास्तव, लालसा भारद्वाज, शशिकांत शर्मा, कार्तिक गुप्त, अभय मौर्य, वीभा पाल आदि थे।

'