Today Breaking News

गाजीपुर: जेल में मौज पर डीएम ने शासन को भेजी रिपोर्ट

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर गाजीपुर जिला कारागार में खुलेआम पार्टी और मोबाइल का इस्तेमाल में जेल प्रशासन प्रारंभिक तौर पर दोषी सिद्ध हुआ है। जेल में बंदियों पर निरंकुशता से नाराज डीएम ने जांच के बाद शासन को रिपोर्ट भेज दी है। एएसडीएम ने पड़ताल के बाद वीडियो को जेल के पिछले हिस्से का बताया है। एडीजी कारागार चंद्रप्रकाश ने सख्त रुख दिखाते हुए डीआईजी जेल से जांच रिपोर्ट मांगी है। वहीं डीआईजी जेल विंध्याचल यादव ने भी जेल अधीक्षक राजेंद्र प्रसाद को फोन कर पूरे प्रकरण की जानकारी ली है। रविवार को उनके गाजीपुर आने की संभावना भी है। इस दौरान जिला जेल अधीक्षक और जेलर भी वीडियो पर अपना लिखित स्प्ष्टीकरण देंगे।

जिला जेल में कैदियों का खुलेआम मोबाइल फोन का इस्तेमाल और दावतें उड़ाने के मामले में दोषी जेल कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई लगभग तय है। इस आशय के एक साथ अलग-अलग दो वीडियो वायरल होने के बाद डीएम के बालाजी ने इसे गंभीरता से लिया था। उन्होंने इसकी जांच की जिम्मेदारी अपर एसडीएम सूरज यादव को सौंपी थी। अपर एसडीएम ने मंगलवार को जिला जेल पहुंच कर जांच के बाद रिपोर्ट डीएम को सौंपी और बुधवार को उसे शासन को भेजा गया। हालांकि डीएम ने इसे गोपनीय बताते हुए कुछ बोलने से इनकार किया लेकिन कार्रवाई के संकेत जरूर दिए।

वहीं, जेल अधीक्षक राजेंद्र कुमार ने बताया कि डीआईजी जेल विभागीय व्यस्तता के चलते शुक्रवार को नहीं आ सके। वे मामले की जांच करेंगे और इन बंदियों से भी पूछताछ की जाएंगी। अधिकारियों के अनुसार हालांकि वीडियो कुछ माह पुराना है, मगर दोषियों पर कार्रवाई की बात भी तय है।
 
 '