गाजीपुर: फर्जी अस्पतालों पर सीएमओ ने जड़ा ताला, नोटिस
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर चिकित्सा के अधिकारियों से सांठगांठ कर जिले के दर्जनों अस्पताल मौत बांट रहे हैं। शहर से लेकर देहात तक फर्जी दस्तावेजों और बिना चिकित्सकों के अस्पतालों के नाम सीएमओ की कार्रवाई में सामने आए। शनिवार को सैदपुर क्षेत्र में ताबड़तोड़ छापेमारी से हडकंप मच गया। सीएमओ की टीम देखकर कर्मी अस्पताल छोड़कर भाग गए। फर्जी दस्तावेज और मानकों की अनदेखी पर मारकण्डेय महादेव अस्पताल सील कर एफआईआर दर्ज कराई गई। कई चिकित्सकीय संस्थानों को नेाटिस भी जारी किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जीसी मौर्य ने डॉ प्रगति कुमार और सैदपुर सीएचसी के प्रभारी डॉ संजीव सिंह और पुलिस के साथ छापेमारी की। सैदपुर थाना क्षेत्र के कई नर्सिंग होम और पैथोलॉजी सेंटरों पर छापेमारी कर मानकों की पड़ताल की। औड़िहार में अवैध रुप से चल रहे मारकंडेय महादेव अस्पताल के सील कर दिया। उसके संचालक और चिकित्सक के खिलाफ खानपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराते हुए विधिक कार्रवाई की। इसके अलावा सैदपुर में अवैध रूप से चल रहे बालाजी पैथोलॉजी पर कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज कराई। सौरभ अस्पताल सैदपुर, महादेव अस्पताल औड़िहार, आदर्श और संगम अस्पताल सैदपुर, गंगा हॉस्पिटल सैदपुर को नोटिस देकर जबाव मांगा है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जीसी मौर्य ने बताया कि अवैध रूप से चलने वाले नर्सिंग होम के खिलाफ कार्रवाई अब आगे लगातार चलती रहेगी। अब कोई भी नर्सिंग होम या पैथोलॉजी जिनका लाइसेंस नहीं है वह किसी भी हाल में संचालित नहीं हो पाएंगे।
बंद मिला बालाजी चिकित्सालय, लैब के कर्मी भागे
सैदपुर जिलाधिकारी के निर्देश पर चिकित्सालय और पैथोलॉजी लैब बंद मिले। सीएमओ जीसी मौर्या के नेतृत्व में टीम बालाजी चिकित्सालय पर पहुंची तो ताला लगा था। बिना किसी बोर्ड के अवैध ढंग से पैथोलॉजी संचालित मिली। टीम ने पैथालाजी में तालाबंदी कर उसे सीज कर दिया। पैथोलॉजी सेंटर संचालक और कर्मचारी फरार हो गये थे।
महादेव अस्पताल में दर्जनों नाम, चिकित्सक एक भी नहीं
मौधा टीम ने औड़िहार स्थित मारकंडेय महादेव चिकित्सालय पर छापेमारी की। तो, वहां पता चला कि चिकित्सालय के बाहर बोर्ड पर जितने डॉक्टर के नाम दर्ज थे, उसमें से कोई भी डॉक्टर चिकित्सालय पर मौजूद नहीं था। इसके साथ ही चिकित्सालय के पास बायो वेस्ट मैनेजमेंट का प्रमाण पत्र भी नहीं था। चिकित्सालय में दर्ज डॉक्टरों में बनारस निवासी एक रिटायर्ड सरकारी डॉक्टर का नाम दर्ज मिला। इनके नाम पर जनपद में लगभग एक दर्जन चिकित्सालय संचालित हैं। विभाग इन पर भी कार्रवाई करेगा।
अस्पताल में गंदगी पर डीएम नाराज, सफाई के निर्देश
जिलाधिकारी के. बालाजी ने शनिवार शाम जिला चिकित्सालय गाजीपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने जिला अस्पताल के अंदर चल रहे निर्माण कार्य के आसपास गंदगी पर असंतोष जाहिर किया। इसके साथ ही निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा कराने का निर्देश भी दिया। इसके बाद जिला अधिकारी जिला अस्पताल के बाहर गंदगी को देखकर अस्पताल प्रशासन को फटकार लगाई । निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जीसी मौर्य और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एसएन प्रसाद के साथ अस्पताल से जुड़े हुए अन्य कर्मचारी और अधिकारी मौजूद रहे।