Today Breaking News

गाजीपुर: हरितालिका तीज आज, महिलाएं व्रत रख करेंगी पूजन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर नगर सहित ग्रामीण इलाकों में सोमवार को हरितालिका तीज मनाया जाएगा। कुंआरी कन्याएं व महिलाएं व्रत धारण कर माता गौरी व भगवान शंकर का पूजन करेंगी। इसको लेकर रविवार को बाजार में खरीदारी करने वालों की काफी भीड़ लगी रही। केला, सेब आदि फलों की बिक्री काफी रही। साड़ी की दुकानों के साथ सौंदर्य प्रसाधन की दुकानों पर खरीददारों की भीड़ रही।

मुहम्मदाबाद : स्थानीय बाजार में इस व्रत को लेकर महिलाएं खरीदारी में जुटी रहीं। इसके चलते बाजार में चहल-पहल रहा। पंडित अभिषेक मिश्रा ने बताया कि हरितालिका तीज के दिन महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं। इस दिन शंकर-पार्वती की बालू या मिट्टी की मूर्ति बनाकर पूजन किया जाता है। घर साफ-सफाई कर तोरण-मंडप आदि सजाया जाता है। 

बताया कि व्रती महिलाएं चौकी पर शुद्ध मिट्टी में गंगाजल मिलाकर शिवलिग, रिद्धी-सिद्धी सहित गणेश, पार्वती व उनकी सखी की आकृति बनाएं। इसके बाद देवताओं का आह्वान कर पूजन करें। इस व्रत का पूजन पूरी रात किया जाता है। प्रत्येक पहर में भगवान शंकर का पूजन व आरती होती है। सैदपुर : हिदू मान्यताओं में तीज व्रत का विशेष महत्व है। महिलाएं इस दिन नए वस्त्र पहनती हैं। श्रृंगार आदि कर माता पार्वती और भगवान शिव की पूजा करती हैं। बाजार में खरीदारी के लिए महिलाओं की भीड़ लगी रही।
'