Today Breaking News

गाजीपुर: कुछ ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने के लिए कई ट्रेनें निरस्त

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर पूर्वोत्तर रेलवे पर वाराणसी मंडल के बलिया-बांसडीह के मध्य रेल पथ पर गति बढ़ाने के लिए ब्लॉक लेने के कारण गाड़ियों का निरस्त कर दिया गया है. रेलगाड़ियों का निरस्‍तीकरण हालांकि अस्थाई है. ट्रैक पर मरम्‍मत के बाद ट्रैक पर रेलों की गति में सुधार भी होगा, जिससे आने वाले दिनों में रेलयात्रा की गति भी और बढ़ेगी. रेलवे की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार कुल पांच ट्रेनें बलिया के रूट पर निरस्‍त की गई हैं.
  • 12 अक्टूबर, 2019 को वाराणसी सिटी एवं छपरा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी 15111/15112 छपरा-वाराणसी सिटी-छपरा इंटरसिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
  • 12 एवं 13 अक्टूबर, 2019 को छपरा से प्रस्थान करने वाली 55017 छपरा-मऊ सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी.
  • 13 एवं 14 अक्टूबर, 2019 को मऊ से प्रस्थान करने वाली 55018 मऊ-छपरा सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी.
  • 12 ,13 एवं 14 अक्टूबर, 2019 को छपरा एवं वाराणसी सिटी से प्रस्थान करने वाली 55131/55132 छपरा-वाराणसी सिटी- छपरा सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी.
  • 12 एवं 13 अक्टूबर, 2019 को वाराणसी सिटी एवं छपरा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी 55013/55014 छपरा-वाराणसी सिटी-छपरा इंटरसिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.


मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, आधा दर्जन ट्रेनों का रूट बदला
पूर्वोत्तर रेलवे के सिवान स्टेशन पर मालगाड़ी के गुरुवार की मध्य रात दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण आधा दर्जन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन कर शुक्रवार को परिचालन किया गया.
  • लिच्छवी एक्सप्रेस और इंटरसिटी पैसेंजर समेत चार ट्रेनों का परिचालन निरस्त कर दिया गया.
  • कामाख्या आनंद विहार एक्सप्रेस छपरा -सिवान के बदले छपरा – बलिया रेल खंड से चलाई गयी.
  • बरौनी – लखनऊ एक्सप्रेस ट्रेन छपरा- सिवान बुंदेलखंड के बदले छपरा कचहरी – मसरख -थावे के रास्ते चलाई गयी.
  • बरौनी ग्वालियर एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन भी परिवर्तित मार्ग छपरा कचहरी मसरख थावे रेल खंड से चलाई गयी.
'