Today Breaking News

गाजीपुर: मगई नदी का पानी रोक कर मछली मारने वालों पर एफआईआर, छह गिरफ्तार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर बाराचवर मगई नदी का बहाव रोककर मछली मारना महंगा पड़ा। इस मामले में मत्स्य पालन अधिकारी चंद्रभान राम ने शुक्रवार को 18 लोगों के खिलाफ करीमुद्दीनपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई। उसके बाद रात में पुलिस ने दबिश देकर सोनवानी गांव के मनन राय, विमलेश बिद के अलावा बिंदवलिया के राम व्यास बिंद, रामगढ़ निवासी सूबेदार बिंद, गुलाब बिंद व रूपचंद्र बिंद को मौके से धर दबोचा।

मछली मारने वालों की करतूत से मगई नदी में पानी का बहाल रुक गया है। इसके चलते सवना से लेकर महेंद गांव तक बाढ़ की स्थिति हो गई है। हजारों एकड़ खेत की फसल डूब गई है। इससे गुस्साए पीड़ित गांवों के किसानों ने बीते गुरुवार को दुबिहां मोड़ पर गाजीपुर-बलिया मुख्य मार्ग पर रास्ता जाम कर दिया था। मौके पर पहुंचे एसडीएम मुहम्मदाबाद राकेश कुमार गुप्त ने जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देकर रास्ता जाम खत्म कराया था।
'