Today Breaking News

गाजीपुर: 48640 मुल्य के 18 अवैध ई-टिकट बरामद; फर्जी रेलवे टिकट बनाने वाला लक्ष्मीनारायण वर्मा गिरफ्तार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मुख्य सुरक्षा एवं मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर मंगलवार की देर शाम सिटी रेलवे स्टेशन की आरपीएफ टीम ने अभियान चलकर 48640 रुपये के 18 अवैध ई टिकट के साथ निगाहीबेग निवासी लक्ष्मी नारायण वर्मा को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया। साथ ही उसके पास से एक-एक सीपीयू, मानीटर, प्रिटर, माडम, मोबाइल, दो पासबुक सहित अन्य सामान तथा नकद 95750 रुपये जब्त कर लिए।

आरपीएफ प्रभारी उदय राज ने बताया कि अवैध टिकट की कालाबाजारी करने वालों पर वे पिछले कई दिनों से निगाह बनाए हुए थे। उनको सूचना मिली की नखास के निगाहीबेग स्थित वर्मा ट्रैवल्स के लक्ष्मी नारायण वर्मा फर्जी आईडी के साथ टिकट बनाकर उसकी कालाबाजारी कर रहा है। इसकी जानकारी होते ही उन्होंने सीआईबी (क्राइम इंटेलीजेंस ब्यूरो) अरविद कुमार ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया। 

देर शाम अचानक उनकी टीम के पहुंचते ही अफरा-तफरी मच गई। छापेमारी के बाद टीम ने सारा सामान जब्त कर लिया। उस पर मुकदमा दर्ज कर उसे वाराणसी स्थित मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। टीम में उपनिरीक्षक गुलाब सरोज, सहायक उपनिरीक्षक बुद्धम राम, नागेंद्र सिंह, संजय कुमार राय, कमलेश कुमार पांडेय, सुमित कुमार खरवार, विनय कुमार राय तथा मंडल रिजर्व वाराणसी महिला कांस्टेबल शेषमणि थी।
'