Today Breaking News

गाजीपुर: क्रीड़ा प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दिखाया जोश

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर नगर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महाविद्यालय के मैदान में सोमवार को परिषदीय विद्यालयों की ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जहां विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के खेलों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों आदि में प्रतिभाग किया। जिसमें सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को खंड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार शर्मा व प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह द्वारा मेडल प्रदान कर, सम्मानित किया गया।

सुबह से आयोजित प्रतियोगिता में दौड़, कबड्डी, कुश्ती, खो खो, लंबी कूद, एकल नृत्य, समूह नृत्य, संगीत, गीत, रंगोली, भाषण, निबंध आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। जिसमें परिषदीय विद्यालयों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग कर, अपने मनपसंद खेलों में अपना हुनर आजमाया।

कार्यक्रम का शुभारंभ एबीएसए मनोज कुमार व प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह द्वारा देवी सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। शाम तक चली खेल प्रतियोगिता में रिजल्ट आने के बाद क्षेत्र के विभिन्न प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों को एबीएस व प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष द्वारा नगद पुरस्कार सहित शील्ड और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। ‌

इन्होंने मारी बाजी
सैदपुर। उच्च प्राथमिक विद्यालय की 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में शुभम कुमार बालिका वर्ग में प्रीति प्रथम रहे। 200 मीटर दौड़ बालक वर्ग में आशीष बालिका में कंचन, 400 मीटर बालक वर्ग की दौड़ में अमित व बालिका वर्ग में गोल्डी प्रथम रहे। लंबी कूद बालक वर्ग प्राथमिक विद्यालय में अंश, यूपीएस बालिका वर्ग में विकास बालिका वर्ग में साधना। कबड्डी में प्राथमिक विद्यालय स्तर की बालक वर्ग में खानपुर तथा बालिका वर्ग में उचौरी और यूपीएस स्तर के बालक वर्ग में भटोला बालिका वर्ग में शायद पुरुष वृत्ति प्रथम रहे। खो-खो यूपीएस स्तर की बालिका वर्ग में मौदा बालक वर्ग में सैदपुर तिथि, पीएस स्तर में के बालक व बालिका दोनों में खानपुर अव्वल रहा। यूपीएस स्तर के कुश्ती प्रतियोगिता में ततारपुर के राहुल प्रथम रहे।
'