Today Breaking News

उत्तर प्रदेश: कौन हैं नोएडा के पहले कमिश्नर आलोक सिंह, पढ़ें- उनकी पूरी प्रोफाइल

आलोक सिंह 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. सिंह मूल रूप से अलीगढ़ के रहने वाले हैं. अभी वे मेरठ जोन के आईजी (IG) हैं. आइए, उनके निजी और पुलिस सेवा के बारे में जानते हैं.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने पुलिसिंग सिस्टम में बड़ा बदलाव किया है. प्रदेश की राजधानी लखनऊ और दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) में अब कमिश्नरी सिस्टम लागू होगा. पुलिस आयुक्त प्रणाली की 50 साल पुरानी मांग मानते हुए कैबिनेट ने सोमवार को इसकी मंजूरी दे दी है. फिलहाल देश के 15 राज्यों के 71 शहरों में कमिश्नरी प्रणाली लागू है.

भारतीय पुलिस सेवा ( IPS) के वरिष्ठ अधिकारी आलोक सिंह को नोएडा पुलिस कमिश्नर की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. गौतम बुद्ध नगर में कोई ग्रामीण थाना न होने की वजह से पूरा इलाका कमिश्नर के अधीन होगा.


आलोक सिंह 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. सिंह मूल रूप से अलीगढ़ के रहने वाले हैं. अभी वे मेरठ जोन के आईजी (IG) हैं. आइए, उनके निजी और पुलिस सेवा के बारे में जानते हैं.

निजी जानकारी


नोएडा के नए कमिश्नर का नाम – आलोक सिंह
जन्म – 24 जनवरी 1967
जन्मस्थान – अलीगढ़, उत्तर प्रदेश
पिता का नाम – चंद्रपाल सिंह
स्नातक – विज्ञान, भौतिकी और गणित से बीएससी
परास्नातक – अर्थशास्त्र से एमए
एमबीए – मार्केटिंग और फाइनेंस
काडर आईपीएस वर्ष – 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं

पुलिस सेवा की जानकारी

वर्तमान रैंक – एडीजी
वर्तमान पोस्ट – एडीजी/आईजी मेरठ(रेंज)
वर्तमान पोस्टिंग तिथि – 01/01/2020
पोस्टिंग का जिला – मेरठ
रिक्रूटमेंट की तिथि – 04/09/1995
काडर – आईपीएस – आरआर 1995
सेलेक्शन ग्रेड की तिथि – 01/05/2008
डीआईजी बनने की तिथि – 09/11/2010
आईजी बनने की तिथि – 17/01/2014
एडीजी बनने की तिथि – 01/01/2020
'