Today Breaking News

गाजीपुर: आग की चपेट में आने से मड़ई में सो रहे दिव्यांग बुजुर्ग की मौत

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर शादियाबाद थाना क्षेत्र के लखमनपुर डिहवां गांव में गुरुवार देर रात मड़ई में सो रहे दिव्‍यांग दधिबल राजभर 75 वर्ष पुत्र सोमारु राजभर की जिन्दा जलकर दर्दनाक मृत्यु हो गई। आग इतनी भयानक थी कि उनका पूरा शरीर जलकर राख हो गया और घर वाले या आसपास के लोगों को भनक तक नहीं लगी। परिवार वालों के अनुसार रोज की तरह गुरुवार की रात दधिबल राजभर खाना खाने के बाद मड़ई में सो रहे थे। वह एक पैर से विकलांग थे और चलने फिरने के लिए बैसाखी का सहारा लेते थे। भोर में जब घर की महिलायें घर से बाहर निकलीं तो आग देखकर शोर मचाना शुरू किया। 

शोर सुनकर ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर इकठ्ठा हो गई। लोग आग बुझाने लगे और हर तरफ दधिबल राजभर की तलाश करने लगे पर उनका कहीं कोई पता नही चला। उजाला होने पर आग के ढेर में सर और सीने के अंश दिखाई दिए तो लोगों को उनके मौत की जानकारी हो सकी। सूचना पर पहुंची पुलिस लाश के बचे हुए अंश को पोस्‍टमार्टम के लिए थाने ले आई। आग किन कारणों से लगी इसका पता नही चल पाया है। वहीं गांव के लोगों का अनुमान है कि रात में ठंड से बचने के लिए उन्होंने अलाव जलाया होगा जिसकी चिंगारी से आग लगी होगी। मृतक के दो पुत्र हैं जो मुंबई में रहते हैं। वहीं हादसे के बाद परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है। पत्नी बासमती देवी और पुत्री गिरजा देवी हादसे की विभीषिका की ओर देखकर बार-बार अचेत हो जा रही थी।

'