Today Breaking News

गाजीपुर: जिले के 15 निजी अस्पतालों में कोरोना आइसोलेशन वार्ड

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर कोरोना वायरस से बचाव व रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बरतने के लिए ठोस कदम उठाया है। जनपद के 15 निजी अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। आइसोलेशन कोरोना वार्ड स्थापित करने के अलावा बेड व पर्याप्त मात्रा में औषधि भंडारण के लिए निर्देशित किया गया है। सीएमओ द्वारा इन अस्पताल संचालकों को पत्र भेजकर आकस्मिक स्थिति में निपटने के लिए तैयार रहने का निर्देश जारी किया है, जिससे महामारी की विकट परिस्थितियों से निपटा जा सके। सीएमओ द्वारा जारी पत्र के बाद इन अस्पताल संचालकों ने भी एहतियात के तौर पर आइसोलेशन कोरोना वार्ड स्थापित करने शुरू कर दिया है, जिससे किसी भी परिस्थिति में ऐसे मरीजों को भर्ती करके उपचार किया जा सके। जिन निजी अस्पतालों के पास एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं है, उसे ध्यान में रखकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से कार्य किया जा रहा है।

यह हैं निजी अस्पताल

-शहर के आमघाट स्थित संजीवनी हास्पिटल

-सिकदपुर आस्था हास्पिटल

हेतिमपुर आभा

-प्रकाश नगर गाजीपुर नर्सिंग होम

-अमन सर्जिकल सेंटर प्रकाश नगर रौजा

-लाइफ लाइन नर्सिंग होम आम घाट

राज हास्पिटल रौजा

-मां राधिका देवी चिकित्सालय चंद्रशेखर नगर रौजा

-सिंह हास्पिटल गंगा ब्रिज रोड

-धनरावती हास्पिटल जखनियां

-शम्मे हुसैनी हास्पिटल

-व‌र्ल्डग्रीन हास्पिटल सैदपुर

-चंद्रललित हास्पिटल चुंगी

-राज नर्सिंग होग बड़ीबाग

-आरएस हास्पिटल देवा

'