गाजीपुर: बिजली चोरी में तीन के खिलाफ FIR
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर नगर के नूरुद्दीनपूरा, चंपिया बाग, सराय गली एवं बरबरहना आदि जगहों पर बिजली चेकिग अभियान चला कर 20 कनेक्शन जांचे। इसमें तीन के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई गई। साथ ही दो लाख रुपये की राजस्व वसूली हुई तथा 12 लोगों का छूट के अंतर्गत पंजीयन कराया गया।
शिवम राय ने बताया कि जितने बकाएदार उपभोक्ता हैं वे लोग 31 मार्च से पहले आसान किस्त योजना के तहत पंजीयन करा लें अन्यथा 31 मार्च के बाद पकड़े जाने पर एफआइआर के साथ साथ विभाग द्वारा कठोर कार्रवाई की जाएगी। चेकिग टीम में मुख्य रूप से अवर अभियंता अविनाश सिंह, रोहित कुमार, तेजस, दिलीप, संदीप, राजकमल, बंटी, मोनू पटवा, विनय तिवारी, राज सैनी, बब्बन सिंह, अखिलेश सिंह, कैलाश, अजय, गोपाल यादव आदि थे।