Today Breaking News

गाजीपुर: नोएडा से आए मनिहारी ब्लाक के दो युवकों का स्वैब टेस्ट को गया वाराणसी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मनिहारी ब्लाक के एक गांव में नोएडा से आए दो युवकों को सर्दी, खांसी व बुखार की शिकायत पर उनका स्वैब टेस्ट के लिए वाराणसी भेजा गया है। साथ ही उन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करके देखरेख की जा रही है। ग्रामीणों की शिकायत पर कोरोना वार्ड के नोडल डा. स्वतंत्र सिंह गांव पहुंचे व दोनों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल लेकर आए।

ग्रामीणों ने बताया कि गैर प्रांतों से आए लोगों को गांव के बाहर ही विद्यालय में आइसोलेट करने का निर्देश दिया गया है, लेकिन ग्राम प्रधान द्वारा विद्यालय में ऐसी कोई व्यवस्था नहीं की गई है। इसके चलते गैर प्रांतों से आए लोग इधर-उधर घूम रहे हैं। इसकी जानकारी मिलते ही डा. स्वतंत्र सिंह स्वयं पहुंचे व दोनों युवकों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल लेकर आए व टेस्ट के लिए स्वैब वाराणसी भेजा गया। भांवरकोल : क्षेत्र की ग्राम पंचायत जगदीशपुर के ग्राम प्रधान राजेन्द्र पासवान ने विभिन्न प्रांतों से गांव में आए चार लोगों की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोड़उर पर जांच की गई। साथ ही चिकित्सकों ने उन्हें एहतियात व सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। सेवराई : तहसील क्षेत्र के स्वर्गीय चंद्रशेखर की पूर्व प्रधानमंत्री स्मारक महाविद्यालय रामपुर कनवा में बाहर से आए लोगों और संदिग्ध मरीजों के लिए उप जिलाधिकारी विक्रम सिंह के निर्देश पर आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। बताया कि बाहर से आए लोगों को 14 दिनों तक आइसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा, जिससे किसी प्रकार से कोरोना वायरस संक्रमण फैलने की आशंका ना रहे।
'