Today Breaking News

Maruti Alto को पछाड़ कर Swift बनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार, देखें टॉप 10 कारों की लिस्ट

फरवरी महीने में ऑटो सेक्टर में सभी कार कंपनियों की कुल बिक्री में गिरावट देखने को मिली है। हालांकि, Renault और Ford की बिक्री फरवरी 2019 के मुकाबले फरवरी 2020 में इजाफा देखा गया है। खैर, इस रिपोर्ट में अगर हम फरवरी महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 कारों की बात करें तो इस लिस्ट में Maruti Suzuki की सबसे ज्यादा 7 कारें शामिल हैं।

AutoPunditz की रिपोर्ट के मुताबिक फरवरी महीने में Maruti Suzuki Swift की पहले स्थान पर मौजूद है और इस दौरान इसकी 3 फीसद की बढ़ोतरी के साथ 18,696 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जबकि फरवरी 2019 में यह आंकड़ा 18,224 यूनिट्स का रहा था। वहीं, जनवरी 2020 के मुकाबले इसकी बिक्री में 6 फीसद की गिरावट देखी गई है क्योंकि इस दौरान यह आंकड़ा 19,981 यूनिट्स का रहा था।

दूसरे स्थान पर Maruti Suzuki WagonR रही है और इसकी बिक्री 16 फीसद की बढ़ोतरी के साथ 18,235 यूनिट्स की रही है, जबकि फरवरी 2019 में यह आंकड़ा 15,661 यूनिट्स का रहा था। वहीं, जनवरी 2020 के मुकाबले इसकी बिक्री में 20 फीसद की बढ़त देखने को मिली है। इस दौरान WagonR की 15,232 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।

तीसरे स्थान पर Maruti Suzuki की Alto रही है और इसकी बिक्री 28 फीसद की गिरावट के साथ 17,921 यूनिट्स की रही है। फरवरी 2019 में यह आंकड़ा 24,751 यूनिट्स का रहा था। वहीं, जनवरी 2020 के मुकाबले इसकी बिक्री में 5 फीसद की गिरावट देखी गई है क्योंकि इस दौरान इसकी बिक्री 18,914 यूनिट्स की रही थी।

Maruti Suzuki की Baleno इस लिस्ट में चौथे स्थान पर मौजूद है। Baleno की फरवरी महीने में बिक्री 8 फीसद की गिरावट के साथ 16,585 यूनिट्स की रही है। फरवरी 2019 में यह आंकड़ा 17,944 यूनिट्स का रहा था। जनवरी 2020 के मुकाबले पिछले महीने 19 फीसद की गिरावट देखी गई है और इस दौरान इसकी 20,485 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।

देश की सबसे पॉपुलर MPV Maruti Suzuki Ertiga 5वें स्थान पर मौजूद है और इसकी फरवरी महीने में 48 फीसद की बढ़ोतरी के साथ 11,782 यूनिट्स की बिक्री हुई है। फरवरी 2019 में यह आंकड़ा 7,975 यूनिट्स का रहा था। वहीं, जनवरी 2020 के मुकाबले 136 फीसद की बढ़ोतरी देखी गई है क्योंकि इस दौरान इसकी 4,997 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।

छठें स्थान पर Maruti Suzuki की Eeco मौजूद है। इसकी 47 फीसद के साथ फरवरी महीने में 11,227 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जबकि फरवरी 2019 में यह आंकड़ा 7,663 यूनिट्स का रहा था। वहीं, जनवरी 2020 के मुकाबले 9 फीसद की गिरावट देखी गई है क्योंकि इस दौरान इसकी 12,324 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।
सातवें स्थान पर Hyundai Grand i10 मौजूद है। फरवरी 2020 में इसकी 15 फीसद की बढ़त के साथ 10,407 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जबकि फरवरी 2019 में यह आंकड़ा 9,065 यूनिट्स का रहा था। वहीं, अगर जनवरी 2020 से इसकी तुलना करें तो 19 फीसद की बढ़ोतरी देखी गई है क्योंकि इस दौरान यह आंकड़ा 8,774 यूनिट्स का रहा था।

आठवें स्थान पर पिछले साल लॉन्च हुई Hyundai Venue मौजूद है और इसकी फरवरी महीने में 10,321 यूनिट्स की बिक्री हुई है। वहीं, 9वें स्थान पर भी पिछले साल लॉन्च हुई Maruti Suzuki की S-Presso 9,578 यूनिट्स के साथ मौजूद है।

आखिरी यानी 10वें स्थान पर Hyundai की i20 Elite फरवरी महीने में 8,766 यूनिट्स के साथ मौजूद है, जबकि फरवरी 2019 में यह आंकड़ा 11,547 यूनि्टस का रहा था। जनवरी 2020 की तुलना में इस गाड़ी की बिक्री में बढ़ोतरी देखी गई है और इस दौरान इसकी 8,137 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।
'