Today Breaking News

सहूलियत: बैंकों का समय अब 10 से चार बजे तक, रामनवमी का अवकाश भी रद

गाजीपुर न्यूज़ टीम, प्रदेश के सभी सरकारी बैंक मंगलवार से पहले की तरह सुबह दस से शाम चार बजे तक खुलेंगे। राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति ने प्रदेश के सभी बैंकों को इसके निर्देश जारी कर दिए हैं। समिति का कहना है कि महिला जनधन, पंजीकृत श्रमिकों, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, प्रधानमंत्री किसान निधि आदि खातों में लाभार्थियों के रुपये आने वाले हैं। ऐसे में बैंकों में ग्राहकों की भीड़ बढ़ रही है। सोमवार को सभी बैंकों में ग्राहकों की कतारें लगी थीं। कोरोना को देखते हुए 23 मार्च को 10 से दो बजे तक किया गया बैंक का समय मंगलवार से फिर सुबह 10 से शाम चार बजे तक किया जा रहा है। इससे बैंक में लाथार्थियों की भीड़ कम लगेगी।

रामनवमी का अवकाश भी रद
एलडीएम ओएन सिंह ने बताया कि लाभार्थियों को रुपये समय पर मिल सके और बैंकों में भीड़ न लगे इसके लिए दो अप्रैल को रामनवमी का अवकाश भी रद कर दिया गया है। सोमवार को शहरी और ग्रामीण इलाकों में ग्राहकों की काफी भीड़ हो गई थी। मंगलवार को केंद्र और राज्य सरकार के पेंशनर्स और कर्मचारियों का वेतन भी आ जाएगा। ऐसे में समिति की ओर से निर्णय लिया गया है कि बैंक के समय को पूर्ववत कर दिया जाए।

'