Today Breaking News

गाजीपुर: सैकड़ों बार समझाया पर सोशल डिस्टेंसिंग तार-तार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर कोरोना के संक्रमण रोकने और उसके खिलाफ जंग गाजीपुर के नागरिकों की लापरवाही नजर आ रही है. शहर से लेकर देहात तक सोशल डिस्टेंसिंग का कहीं पालन होता नहीं दिख रहा बाजारों में सुबह होते ही लोगों की भीड़ जुट जाती है तो सड़कों पर पर दोपहर तक लंबी कतारें लगी रहती हैंl गाजीपुर में पुलिस प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद लोग मौका पाते ही सड़कों पर निकल जाते हैं और बाजारों में भी घूमते नजर आते हैंl मंगलवार को कई दुकानों और खेल पर बेवजह खड़े लोगों को पुलिस ने लाठी आते हुए घर भेजा.  

हालांकि इस सब के बावजूद भी लोग अपनी आदत से मजबूर हैं. आज लाक डाउन का 7- वां दिन है और यदि गाजीपुर की बात करें तो लोग लगातार लॉक-डाउन की धज्जियां उड़ा रहे हैं।रात होते ही जहां गाड़ियों का रेला सड़कों पर नजर आने लगता है वहीं सुबह के वक्त भी बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर निकल रहे हैं। जबकि समय समय पर अधिकारी इन जगहों पर जाकर लोंगो को समझा भी रहे हैं लेकिन जनपद में सब्जी मंडियां आज भी लगी हुई हैं और बड़ी संख्या में लोग सब्जी मंडियों में पहुंच रहे हैं, आश्चर्य की बात है कि आदमियों के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं भी सब्जी मंडियों में मौजूद हैं, लोग कोरोना की गंभीरता को समझने को बिल्कुल तैयार नहीं हैं और सोशल डिस्टेंसिंग की बात करें तो उसकी उसका अनुपालन कहीं भी होते नजर नहीं आ रहा है खासकर सब्जी मंडी में तो हालात और भी बदतर से बदतर है. लोगों की भीड़ की सूचना पर पुलिस मौके पर जा रही है, लोगों को अलग कर रही लेकिन फिर भी कुछ समय बाद हालात वही हो जा रहे हैंl प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के तमाम निवेदन ओं के बावजूद आम नागरिक अपनी आदतों में सुधार करते नजर नहीं आ रहा हैl एसपी गाज़ीपुर डॉ. ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि गाज़ीपुर में 21 दिन का लॉक डाउन है, धारा 144 लगी हुई, ऐसे में लोंगो को लोंगो से घरों में रहने के लिए कहा जा रहा हैl सिर्फ जरूरत के सामानों जैसे स्वस्थ संबंधी, किराना और सब्जी आदि की दुकानें खुली रहेंगी, ऐसे में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें भीड़ न लगाएं अन्यथा कानूनी करवाई की जाएगी।

'