Today Breaking News

गाजीपुर: प्राथमिक विद्यालय बेटावर में बनाया गया आइसोलेशन वार्ड

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर कोरोना वायरस संक्रमण महामारी को जड़ से मिटाने एवं पीड़ित मरीजों का इलाज किया जा सके इसके लिये उच्चाधिकारियों के दिशा निर्देशानुसार क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बेटावर कला नम्बर एक में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया। ताकि समय रहते मरीज को आइसोलेशन वार्ड में रखकर इलाज किया जाए। बता दें कि जिले के उच्चाधिकारियों के साथ तहसील स्तर के अधिकारी कोरोना वायरस पैर न फैला सके इसके लिये लोगों को घरों में रहने की बार बार अपील कर रहे हैं। साथ ही विदेश तथा अन्य प्रदेशों से घर लौटने वालों को स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा जांच की जा रही है। अगर जांच के दौरान कोई भी व्यक्ति कोरोना वायरस से पीड़ित मिलता है। तो उसको फौरन आइसोलेशन वार्ड में रखने व उपचार की भी व्यवस्था करायी गयी है। इस वाबत डा. रुद्रकांत सिंह ने बताया कि पीड़ितों को सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से बेटावर कला नम्बर एक स्थित प्राथमिक विद्यालय वार्ड नम्बर एक में आइसोलेशन बनायी गयी। साथ नगर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर अन्य प्रदेशों से आने वाले युवकों की जाँच की जा रही है।

'