Today Breaking News

गोरखपुर की गलियों में एक फोन पर साइकिल से घर पहुँच रहा मुर्गा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. कोरोना वायरस को लेकर देश भर में 21 दिन का लॉकडाउन किया गया। इस दौरान जरूरत व रोजमर्रा को छोड़ सभी दुकाने बन्द है पर कुछ लोगो को इससे कोई मतलब नही है और प्रशासन के आदेश को दरकिनार कर अपनी दुकानदारी धड़ल्ले से चला रहे है।सरकार द्वारा खुले में मीट-मुर्गा बेचने के प्रतिबंध के बाद अब मुर्गा बेचने वालों ने एक नया जुगाड़ निकाला है और गली-गली मोहल्ले-मोहल्ले में घूम-घूम कर साइकिल से मुर्गा बेच रहे।

गोरखपुर के इलाहीबाग,नरसिंहपुर,पिपरापुर,दाऊद चक,जाफरा बाजार कई ऐसे इलाके है जहां मुर्गा बेचने वाले साइकिल से घूम घूम मुर्गा बेच रहे और खरीदने वाले खरीद भी रहे। हमारे एक पाठक ने जब एक कस्टमर बनकर बात की तो मुर्गा बेच रहे एक व्यक्ति ने बताया कि हम लोग 75 से 85 रुपए में खड़ा मुर्गा खरीद कर 110 से 140 तक मे बेच रहे।। इस दौरान लोग बिना परीक्षण किए मुर्गा खरीद भी रहे है।। यह तस्वीर 2 अप्रैल 2020 को सुबह 10 बजे की है।। यह इलाहीबाग मोहल्ले कि तस्वीर है।।

'