Today Breaking News

गाजीपुर: गरीबों के लिए सपरिवार मास्क बना रहे छात्रनेता दीपक

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर कोरोना वायरस के घातक प्रकोप से बचने के लिए बाजार में मास्क की मांग बढ़ गई है। इसको देखते हुए तथा गरीब-असहाय लोगों की सुविधा के लिए पीजी कालेज के पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय अपने परिवार सहित घर पर ही मास्क बनाने में लग गए हैं। वह बाजार से सूती कपड़ा, लास्टिक खरीदकर वेदपुरवा शास्त्रीनगर स्थित अपने आवास पर मां-बहन के साथ इस काम को कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 21 दिन के लाकडाउन में घर में रहने के दौरान इस कार्य को करने से लोगों की सेवा हो जाएगी। बताया कि अब तक करीब पांच सौ मास्क बनाया जा चुका है। इसकी बिक्री नहीं की जा रही है बल्कि स्वास्थ्य कर्मी, सफाई-कर्मी, पुलिस चौकी, मीडिया कर्मी, जिला प्रशासन एवं गरीब असहाय लोगों को नि:शुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है।

'