Today Breaking News

गोरखपुर में बनी अनोखी संक्रमणरोधी सुरंग, इसमें से गुजरेंगे तो मर जाएगा कोरोना वायरस

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर। कोरोना से लड़ने के लिए गोरखपुर में बड़ी पहल हुई है। महेवा मंडी के प्रवेश द्वार पर डिसइन्फेक्शन टनल (संक्रमणरोधी सुरंग) बनाई गई है। मंडी में आने-जाने वालों को इसी सुरंग से गुजरना होगा। तीन-चार सेकेंड तक विशेष लिक्विड का फव्वारा छिड़का जाएगा। उत्तर प्रदेश में यह पहली बार हो रहा है। चीन, तुर्की, रूस आदि देश इसका खूब इस्तेमाल कर रहे हैं। देश में तमिलनाडु और कश्मीर में भी यह सुरंग बनाई गई है।

सोडियम हाइपो क्लोराइट लिक्विड का हो रहा छिड़काव
कोरोना को फैलने से रोकने के लिए नगर निगम प्रशासन शहर में सोडियम हाइपो क्लोराइट लिक्विड का छिड़काव करा रहा है। यह लिक्विड मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है। बाजार में पहुंचे व्यापारियों को सैनिटाइज करने के लिए सुरंग में विशेष घोल से छिड़काव किया जाएगा। यह घोल मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक नहीं है।

तीन-चार सेकेंड में हो जाएंगे सैनिटाइज
महेवा मंडी में सचिव के कार्यालय के बाहर रखी गई सुरंग में चार फव्वारे लगाए गए हैं। फव्वारे में लिक्विड पहुंचाने के लिए पानी की टंकी लगाई गई है। फव्वारे से होकर तीन-चार सेकेंड में गुजरने से पूरा शरीर सैनिटाइज हो जाएगा।

काफी महत्वपूर्ण साबित होगा टनल
नगर आयुक्त अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि चीन, तुर्की, वियतनाम आदि देशों में डिसइन्फेक्शन टनल के काफी अच्छे परिणाम मिले हैं। महेवा मंडी में आने वाले व्यापारियों और ठेला वालों की ज्यादा संख्या को देखते हुए यह टनल कारपोरेट सोशल रिस्पांसबिलिटी (सीएसआर) फंड से पहले वहीं लगाने का निर्णय लिया गया है। कोरोना फैलने से रोकने में यह टनल काफी महत्वपूर्ण साबित होगा।

हाथ में लगाना होगा सैनिटाइजर
सुरंग में प्रवेश करने से पहले हाथ में सैनिटाइजर लगाना होगा। हाथ सैनिटाइज करने के बाद सुरंग में भेजा जाएगा। अफसरों का कहना है कि कोरोना की रोकथाम के लिए ऐसा करना बहुत जरूरी है।

शरीर पर डाला जाएगा एक फीसद सोडियम हाइपो क्लोराइट
महेवा मंडी में जाने वालों के ऊपर एक फीसद सोडियम हाइपो क्लोराइट का घोल फव्वारे के जरिए डाला जाएगा। मंडी सचिव के कार्यालय के बाहर बनाए गए डिसइंफेक्शन टनल (संक्रमणरोधी सुरंग) से व्यापारियों और खरीदारों को गुजरना होगा। लिक्विड की अनुशंसा कर शासन से अनुमति मांगी गई है। अनुमति मिलते ही सुरंग को खोल दिया जाएगा। महेवा मंडी में सचिव के कार्यालय के बाहर व्यवस्था पूरी कर ली गई थी लेकिन लिक्विड नहीं तय हो पाया था। इसके बाद कमिश्नर के निर्देश पर बनाई गई पांच डॉक्टरों की कमेटी ने लिक्विड का मानक तय किया। 

सुरंग में घुसें तो आंख बंद रखें
नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुकेश रस्तोगी ने बताया कि सोडियम हाइपो क्लोराइट के एक फीसद से घोल तैयार किया जाएगा। सुरंग से गुजरने वालों को अपनी आंख बंद कर लेनी चाहिए। यदि आंख में घोल चली जाए तो घबराए नहीं, आंख को साफ पानी से धुल लें। इस घोल को पीना नहीं है।
'