Today Breaking News

1 जून से वाराणसी से चलेंगी शिवगंगा, महानगरी और साबरमती समेत 5 ट्रेनें

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी। पहली जून से चलने वाली 100 जोड़ी ट्रेनों में से पांच ट्रेनें वाराणसी से चलाई जाएंगी। आम यात्रियों के लिए ट्रेनों का परिचालन यहां से शुरू होगा। इसमें मंडुवाडीह स्टेशन से शिवगंगा एक्सप्रेस समेत वाराणसी कैंट जंक्शन से महामना, कामायनी, महानगरी और साबरमती एक्सप्रेस हैं। 22 मार्च से कैंट, मंडुवाडीह स्टेशन से यात्री ट्रेनों का परिचालन बंद है।

पहली जून से चलाई जाने वाली ये ट्रेनें स्पेशल ट्रेन के तौर पर चलाई जाएंगी। इन ट्रेनों का नंबर भी बदला होगा। मंडुवाडीह स्टेशन से नई दिल्ली-मंडुवाडीह-नई दिल्ली शिवगंगगा एक्सप्रेस (02560/59) चलाई जाएगी। यह प्रतिदिन होगी। कैंट स्टेशन से एलटीटी-वाराणसी-एलटीटी कामायनी एक्सप्रेस (01071/72), छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-वाराणसी-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (01093/94) महानगरी एक्सप्रेस, अहमदाबाद-वाराणसी-अहमदाबाद (09167/68) साबरमती एक्सप्रेस और नई दिल्ली-वाराणसी-नई दिल्ली (02418/17) महामना एक्सप्रेस चलाई जाएंगी। कामायनी और महानगरी प्रतिदिन चलाई जाएंगी। जबकि साबरमती एक्सप्रेस सप्ताह में चार दिन और महामना तीन दिन चलेगी। 

इसके अलावा गाजीपुर स्टेशन से आनंद विहार टर्मिनस-गाजीपुर-आनंद विहार टर्मिनस (02419/20) सुहेलदेव एक्सप्रेस, आनंद विहार टर्मिनस-गाजीपुर-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस (02433/34) और बांद्रा-गाजीपुर-बांद्रा (09041/42) एक्सप्रेस हैं। सुहेलदेव एक्सप्रेस सप्ताह में चार दिन चलाई जाएगी। जबकि अन्य दोनों ट्रेनें सप्ताह में दो दिन चलेंगी। ताप्तीगंगा एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस, दरभंगा एक्सप्रेस भी चलाई जाएंगी, जो वाराणसी में रुकते हुए जा सकती हैं।

रेलवे बोर्ड के ट्रैफिक ट्रांसपोर्ट के संयुक्त सचिव एपी सिंह की ओर से बुधवार को सभी जोन के महाप्रबंधकों को पत्र भेजकर इस बारे में अवगत कराया है। बताया है कि पहली जून से 100 जोड़ी ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इसमें मेल, एक्सप्रेस, दुरंतो व जनशताब्दी हैं।
'