Today Breaking News

Motorola One Fusion+ की जून में लॉन्चिंग, Qualcomm की लेटेस्ट चिपसेट के साथ मिलेगा 5000mAh पावर बैकअप सपोर्ट

गाजीपुर न्यूज़ टीम, Motorola ने हाल ही में स्मार्टफोन की नई सीरीज Motorola Edge लॉन्च की थी। इस सीरीज के तहत Lenovo ओन्ड ब्रांड मोटोरोला ने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Motorolal Edge औरव Motorola Edge+ के जरिए इस साल अप्रैल मेंमार्केट में दस्तक दी थी। दोनों स्मार्टफोन में Qualcomm की लेटेस्ट चिपसेट का यूज किया गया है। जिसे 90 हर्ट्ज कर्व्ड OLED डिस्पले का सपोर्ट मिलेगा। अब कंपनी इस सीरीज का नया स्मार्टफोन Motorola One Fusion Plus लेकर आ रही है। इसकी लॉन्चिंग जून में होगी। यह एक अफोर्डेबल स्मार्टफोन होगा। Fusion plus को दो स्टोरेज ऑप्शन 4 जीबी और 6 जीबी में पेश किया जा सकता है। साथ ही इंटरनल स्टोरेज के लिए 64जीबी 128जीबी स्पेस दिया जा सकता है।

स्पेसिफिकेशन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Motorola One Fusion Plus स्मार्टफोन में 6.5  इंच की फुल एचडी प्लस डिस्पले दी जाएगी। इसमें वीडियो रेजोल्यूशन 1080p का होगा। इसे Motorola Edge की तरह सिंगल पंचहोल कटआउट के साथ पेश किया जा सकता है। Motorola One Plus को फ्लैट पैनल के साथ पेश किया जाएगा। डिवाइस के बैक में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया जाएगा। प्राइमरी कैमरे के तौर पर Samsung 48MP ISOCELL BRIGHT GM1 का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा तीन अन्य कैमरा सेंसर 5MP, 8MP और 2MP दिए जा सकते हैं। सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा दिया जाएगा। 

फोन में सिक्युरिटी फीचर्स के तौर पर फिंगरप्रिंट  स्कैनर दिया जाएगा। इसमें यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट और 3.5mm का ऑडियो जैक मिलेगा। पावरबैकअप के लिए स्मार्टफोन मे 5000mAh की बैटरी दी गई है। Motorola One Plus स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 730 प्रोसेसर के साथ आएगा। यह डिवाइस लेटेस्ट एंड्राइड 10 पर काम करेगी।  One Fusion Plus स्मार्टफोन को ब्राजील, लैटिन अमेरिका और एशियन मार्केट में ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है।
'