Today Breaking News

रोडवेज कर्मचारियों का परिवार नियोजन भत्ता बंद

गाजीपुर न्यूज़ टीम, कानपुर. कोरोना महामारी का आर्थिक असर रोडवेज कर्मचारियों पर पड़ा है। कर्मचारियों को मिलने वाला परिवार नियोजन भत्ता बंद कर दिया गया है। साथ ही नगर प्रतिकर और महंगाई भत्ता अगले साल तक प्रतिबंधत कर दिया गया है। शुक्रवार को इन चीजों को लेकर कर्मचारी संयुक्त परिषद के पदाधिकारियों ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते कैंडल मार्च निकाल विरोध जताया। कर्मचारियों ने एलान किया है कि संकट की इस घड़ी में वह सरकार के साथ हैं, पर लॉकडाउन खुलते ही इन मुद्दों को लेकर प्रभावी आंदोलन छेड़ा जाएगा। इसकी जिम्मेदारी सरकार और प्रबंधन की होगी।

संयुक्त परिषद के क्षेत्रीय अध्यक्ष अरविंद कुरील और महामंत्री एसएस सेंगर ने कहा कि एक ओर सांसद, विधायक अपने भत्ते पिछले महीने ही बढ़ा लिए, वहीं आकस्मिक सेवा में लगे रोडवेज कर्मचारियों के एक नहीं कई भत्ते खत्म कर दिए गए या फिर अगले साल तक रोक दिए गए। इसका असर कानपुर रीजन के 1917 तो सूबे के 23000 कर्मचारियों पर पड़ा है। एक तरह से ये फैसले कर्मचारी विरोधी है।
'