Today Breaking News

नए कृषि कानून के समर्थक नेताओं का गांवों में प्रवेश बंद करें किसान- राम गोविंद चौधरी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, बलिया. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने रविवार को किसानों से आह्वान किया कि नए कृषि कानून का समर्थन करने वाले नेताओं को अपने गांव में प्रवेश न करने दें. 

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता चौधरी बांसडीह विधानसभा क्षेत्र के बिसौली ग्राम सभा में आयोजित किसान घेरा चौपाल को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि खेती बारी और किसानों को निगलने वाले कानूनों के समर्थन में खड़े नेताओं से राम-राम, प्रणाम और दुआ सलाम तथा हुक्का पानी बंद करें और गांव में आने वाले सभी रास्तों पर यह नोटिस चिपका दें कि अंबानी-अडानी के एजेंटों का हमारे गांव में प्रवेश वर्जित है. समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोविंद चौधरी ने दावा किया कि अडानी और अंबानी के एजेंटों और उनके पेरोल पर जी रहे नेता किसानों में फूट डालने के लिए शासन प्रशासन की मदद से जगह-जगह सम्मेलन कर रहे हैं. इसके साथ उन्होंने कहा कि इन एजेंटों से सावधान रहने की जरूरत है. इस सावधानी का सबसे आसान रास्ता है कि इनसे दूरी बनाकर रहें और इनका बहिष्कार करें.

'