Today Breaking News

कुख्यात कुंटू सिंह के पाॅलीटेक्नक काॅलेज पर चला बुलडोजर, 13 करोड़ की संपत्ति जब्त

गाजीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़। मऊ जिले के मोहम्मदाबाद गोहना ब्लाक के पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख अजीत सिंह के हत्यारोपित और कुख्यात कुुंटू सिंह के रुद्र प्रताप पालीटेक्निक कालेज भवन पर शुक्रवार देर शाम प्रशासन ने बुलडोजर चलवा दिया। भवन के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई देर रात तक चलती रही। एसपी सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि कुंटू सिंह की करीब 13 करोड़ की संपत्ति जब्त कराई जा चुकी है। 

सगड़ी तहसील क्षेत्र के देवपुर कमालपुर स्थित यूपी के टाप टेन माफिया कुंटू सिंह के पालीटेक्निक कालेज को प्रशासन ने पहले ही कुर्क कर सीज किया था। उससे पहले जीयनपुर स्थित मकान को ध्वस्त कराया था। जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुपालन में देर शाम 7.30 बजे अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत  एके सिंह के नेतृत्व में प्रशासन ने आधा दर्जन  जेसीबी व दो पोकलेन लगाकर पालीटेक्निक कालेज भवन ध्वस्त कराने का कार्य शुरू कर दिया। एडीएम प्रशासन नरेंद्र सिंह, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ, उप जिलाधिकारी सगड़ी वागीश कुमार शुक्ला, क्षेत्राधिकारी सगड़ी अजय यादव, जीयनपुर कोतवाल हेमेंद्र कुमार सिंह के साथ सर्किल के सभी थानों की फोर्स तैनात थी। उल्लेखनीय है कि पालीटेक्निक कालेज के संचालन को लेकर एक दिन पूर्व जिलाधिकारी के आदेश पर राजकीय पालीटेक्निक कालेज के प्राचार्य द्वारा कुंटू सिंह की पत्नी वंदना व उनके एक अन्य सहयोगी के ऊपर जीयनपुर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था।


ढाई करोड़ की संपत्ति कुर्क, ध्वस्तीकरण की अब तक आधा दर्जन कार्रवाई

17 मार्च को ही लखनऊ में मऊ के पूर्व ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह हत्याकांड के बाद प्रदेश के टापटेन माफिया ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू  के खिलाफ प्रशासन का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। उनके गृह क्षेत्र सगड़ी तहसील के कई स्थानों पर स्थित भूमि को कुर्क करने के बाद प्रशासन ने बुधवार को शहर से सटे नीबी बेलइसा गांव में ढाई करोड़ की संपत्ति कुर्क कर ली। इससे पहले प्रशासन ने मुनादी कराई। 


पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि आगे और भी कार्रवाई की जानी है। कुर्क की गई भूमि की कीमत ढाई करोड़ बताई गई है। अजीत सिंह हत्याकांड के मामले में जिले के कुख्यात व जेल में निरुद्ध माफिया ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू सिंह की संपत्ति की कुर्की व ध्वस्तीकरण की अब तक आधा दर्जन कार्रवाई पुलिस कर चुकी है। पुलिस द्वारा फरवरी माह में नीबी गांव में कुंटू की पत्नी के नाम से भूमि पर बनी दुकानों को खाली कराने के साथ डुगडुगी पिटवाई थी और नोटिस चस्पा की थी। 


बुधवार को पुलिस कप्तान सुधीर सिह के साथ पुलिस टीम ने दोपहर में नीबी स्थित चार सौ स्क्वायर मीटर भूमि को मुनादी कराने के साथ कुर्क कर लिया। पुलिस कप्तान सुधीर ङ्क्षसह ने बताया कि भूमि की कीमत तकरीबन ढाई करोड़ रुपये है। जिलाधिकारी के 12 मार्च के आदेश के परिप्रेक्ष्य में यह कार्रवाई की गई। कहा कि माफियाओं पर नकेल कसने के लिए अभी और कार्रवाई की जाएगी। इस भूमि पर नोटिस चस्पा कर लोगों को संदेश दिया गया है कि इस भूमि को कोई न खरीदे।

'