Today Breaking News

Ghazipur: मेगा कैंप में 150 उपभोक्ताओं से वसूले गये 6 लाख रुपये राजस्व

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. बिजली विभाग की ओर से सुहवल गांव स्थित ताडीघाट विद्युत उपकेन्द्र पर घरेलू एवं पंम्पिंग सेट के एकमुश्त समाधान योजना अंतर्गत मेगा कैंप में 150 उपभोक्ताओं ने रजिस्ट्रेशन कराया। जहां कुल 6 लाख रुपये के राजस्व वसूले गये। कैंम्प में विभिन्न तरह के कुल 34 मामलें आए। 

इनमें से कुल 31 मामलों का निस्तारण विभागीय अधिकारियों ने किया। इसके तहत एक नये कनेक्शन भी दिये गये। मेगा कैंम्प के उपरान्त विभागीय अधिकारी गांव की गलियों में धमक पडे। चलाए गये चेकिंग अभियान में 7 कनेक्शन विच्छेद किए गये। जबकि 5 नये मीटर भी लगाए गये। विभागीय अधिकारियों के गांव की गलियों में उतरने से अवैध तरीके से उपभोग करने वालों में हडकंम्प मचा रहा। इसी क्रम में अधीक्षण अभियंता विजयराज सिंह भी अपने दल बल के साथ मेगा कैंम्प व चेकिंग अभियान को पहुंचे। इससे अफरातफरी का माहौल बना रहा।


अधीक्षण अभियंता ने अभिलेखों, सब स्टेशनों का निरीक्षण भी किया। साथ ही उन्होंने मातहतों को अधिक से अधिक राजस्व वसूली व अवैध तरीके से विद्युत का उपयोग करने वालों के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश दिया। विभागीय अधिकारियों ने ध्वनि-विस्तारक यंत्र के जरिए उपभोक्ताओं से अपील की कि शासन व विभाग की तरफ से एक मुश्त समाधान योजना के तहत शत-प्रतिशत सरचार्ज माफी का लाभ 31 मार्च तक लिया जा सकता है। आह्वान किया कि उपभोक्ता बकाया बिल का रजिस्ट्रेशन करा एकमुश्त समाधान योजना का लाभ ले सकते हैं। इस दौरान अधीक्षण अभियंता विजयराज सिंह, अधीशासी अभियंता जमानियां चतुर्थ महेन्द्र मिश्रा, उपखंड अधिकारी विजय कुमार यादव, अवर अभियंता दुर्गविजय प्रसाद, बाबू खान, शहजाद, एसएसओ ओंमप्रकाश, विजय कुमार, विजय पटेल, अनुज कुमार, रितेश आदि मौजूद रहे।



मेगा कैम्प में 4 लाख रुपये की वसूली

घरेलू एवं पम्पिंग सेट के एक मुश्त समाधान योजना अंतर्गत सिरगिथा रायपुर विद्युत उपकेंद्र पर शनिवार को ओटीएस के लिए कैंप का आयोजन किया गया। इसमें 62 उपभोक्ताओं ने ओटीएस का लाभ लेते हुए पंजीकरण कराया। जहां 20 लोगों ने ओटीएस रजिस्ट्रेशन के साथ फाइनल भुगतान भी किया। कैंप में उपभोक्ताओं ने विद्युत बिल बकाया 4 लाख 63 हजार रुपये को जमा किया। विद्युत उपभोक्ताओं का मौके पर ही बिल सही कर विद्युत बिल जमा कराया गया। इसके साथ ही उपभोक्ताओं के तीन नये मीटर लगाये गये। एसडीओ नंदगंज अमित कुमार ने बताया कि 15 मार्च तक ओटीएस अंतर्गत जगह-जगह पर मेगा कैम्प लगेगा। क्षेत्र के सभी उपभोक्ता इस अवसर का लाभ उठायें। अन्यथा जांच होने पर मिली गड़बड़ी पर कार्रवाई की जायेगी। इस दौरान अवर अभियंता रमेश कुमार, इंसाफ अली, रामचरन यादव, लक्ष्मी कुमार, विनोद आदि कर्मचारी मौजूद थे।

 
 '