Today Breaking News

Ghazipur: स्नातक मुख्य परीक्षा 16 अप्रैल व स्नातकोत्तर की 27 से प्रस्तावित

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों की स्नातक व स्नातकोत्तर मुख्य परीक्षा 2020-21 की तिथि घोषित कर दी गई है। स्नातक परीक्षा 16 अप्रैल व स्नातकोत्तर 27 अप्रैल से होगी। विश्वविद्यालय ने मुख्य परीक्षा के लिए परीक्षा फार्म आनलाइन करने का अंतिम मौका भी दिया है।

पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध लगभग 950 महाविद्यालयों की बीए, बीएससी, बीकाम कक्षाओं की परीक्षाएं 16 अप्रैल से होना प्रस्तावित है। स्नातकोत्तर एमए, एमएससी, एम काम समस्त विषयों की परीक्षाएं दो पालियों में 27 अप्रैल से होना प्रस्तावित है। इसी बीच परीक्षा नियंत्रक बीएन सिंह ने छात्रहित को देखते हुए पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों के शैक्षिक सत्र 2020- 21 के वार्षिक परीक्षा के लिए स्नातक व स्नातकोत्तर कक्षाओं के संस्थागत, व्यक्तिगत परीक्षा के आवेदन पत्र आनलाइन भरे जाने, शुल्क जमा करने एवं विश्वविद्यालय में जमा करने के लिए अंतिम अवसर प्रदान करते हुए संशोधित तिथि निर्धारित की है। विलंब शुल्क सहित आनलाइन फार्म भरने एवं संशोधन की तिथि 20 से 21 मार्च तक। विलंब शुल्क सहित आनलाइन किए गए फार्म को सत्यापन की तिथि 22 मार्च तथा महाविद्यालय से समस्त शुल्क लागिन से आनलाइन विश्वविद्यालय खाते में जमा करने की तिथि 23 मार्च निर्धारित की गई है। इसके अलावा विश्वविद्यालय ने परीक्षा फार्म हार्ड कापी, नामिनल रोल, शुल्क जमा करने की तिथि जौनपुर हंडिया प्रयागराज के महाविद्यालयों को 24 से 25 मार्च और मऊ के समस्त महाविद्यालय को 31 मार्च से 1 अप्रैल तक दिया है। गाजीपुर के महाविद्यालयों के लिए 2 से 4 अप्रैल और आजमगढ़ जनपद के समस्त महाविद्यालयों को परीक्षा फार्म ,हार्ड कापी, नामिनल रोल शुल्क के साथ जमा करने की तिथि 5 से 6 अप्रैल निर्धारित की है।

'