Today Breaking News

Airtel का ये प्रीपेड रिचार्ज प्लान अब नहीं रहा सबसे सस्ता, एयरटेल ने कीमत फिर बढ़ाई

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. Airtel ने अपने मिनिमम प्रीपेड रिचार्ज पैक की कीमत को बढ़ा दिया है। अभी तक एयरटेल का सबसे सस्ता रिचार्ज पैक 23 रुपये की कीमत में उपलब्ध था। अब इस रिचार्ज पैक की कीमत को बढ़ा दिया गया है। यहां हम आपको इस पैक की कीमत, वैलिडिटी, ग्रेस पीरियड की जानकारी देने जा रहे हैं। 

एयरटेल का सबसे सस्ता रिचार्ज पैक

अब तक सबसे सस्ता पैक 23 रुपये का था, लेकिन अब TelecomTalk के मुताबिक, एयरटेल ग्राहकों को मिनिमम रिचार्ज के लिए 45 रुपये चुकाने होंगे। यह रिचार्ज पैक वैलिडिटी एक्सटेंडर यानी आपके नंबर को डिसकनेक्शन से बचाने वाले पैक के तौर पर भी काम करेगा। इसकी वैलिडिटी 28 दिन की है और यदि ग्राहक अपने नंबर को मिनिमम वैल्यु पैक से रिचार्ज नहीं करता है तो उसे डिस्कनेक्शन से पहले 15 दिनों का समय दिया जाएगा। यदि यूजर उसके बाद भी रिचार्ज नहीं करेगा तो उसकी इनकमिंग और आउटगोइंग को सस्पेंड कर दिया जाएगा। ये भी पढ़े: रीचार्ज करो और डिस्काउंट पाओ! Vi दे रही यूजर्स को कूपन, इन प्लान्स के साथ Recharge करने वालो की मौज

Airtel के इस 45 रुपये के मिनिमम प्रीपेड रिचार्ज पैक में लोकल और नेशनल वॉइस कॉलिंग 2.5 पैसा प्रति सेकंड (1.50 रुपये प्रति मिनट) की दर से चार्ज की जाएगी। वहीं, दूसरी ओर वीडियो कॉलिंग के लिए 5 पैसा प्रति सेकंड चार्ज लिया जाएगा। मोबाइल डाटा के लिए 50 पैसा प्रति MB का चार्ज लिया जाएगा। लोकल SMS के लिए 1 पैसा प्रति मैसेज और नेशनल के लिए 1.5 रुपये प्रति मैसेज चार्ज लिया जाएगा। सभी इंटरनेशनल SMS के लिए 5 रुपये प्रति मैसेज चार्ज लिया जाएगा।  ये भी पढ़े: Jio और Airtel को टक्कर देने के लिए BSNL ने लॉन्च किया नया इंटरनेट प्लान, जाने कितने का है बीएसएनएल का सबसे सस्ता ब्रॉडबैंड प्लान

इससे अलग बता दें कि कुछ दिनों पहले एयरटेल ने अपने 558 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में बदलाव किए हैं। एयरटेल द्वारा 558 रुपये वाले प्लान में बदलाव करने के बाद यूजर्स को डेली 3GB डाटा मिल रहा है। इस प्लान में पहले एयरटेल यूजर्स को 82 दिनों की वैलिडिटी मिलती थी। कंपनी ने अब वैलिडिटी 26 दिन कम करते 56 दिन कर दी है। एयरटेल का यह प्लान हेवी इंटरनेट यूजर्स के लिए अच्छा प्रीपेड प्लान है। ये भी पढ़े: Reliance Jio Fiber Broadband: जानें कैसे लगवाएं कनेक्शन, देना होगा इतना चार्ज, हर जरूरी डिटेल - Reliance Jio Fiber Broadband Plans

'