Today Breaking News

आंगनवाड़ी भर्ती 2021 का फॉर्म ऑनलाइन कैसे भरे? | Aganwadi Bharti Form UP 2021

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. आंगनवाड़ी भर्ती 2021 का फॉर्म ऑनलाइन कैसे भरे – आंगनवाड़ी आशा ऑनलाइन फॉर्म 2021 क्या आप बहुत दिनों से आंगनवाड़ी भर्ती वैकेंसी (Aganwadi Bharti 2021) का इन्तजार कर रहे थे तो आज आपका इन्तजार ख़त्म होने वाला है उत्तर प्रदेश में आंगनवाड़ी भर्ती वैकेंसी 2021 आ गई है अगर आप आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा एवं आंगनवाड़ी सहायको के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है आंगनवाड़ी भर्ती ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे, जिले के वार्ड में कितनी आंगनवाड़ी महिला भर्ती होनी है, क्या दस्तावेज लगेंगे, कितनी सैलरी मिलेंगी पूरी जानकारी आपको इस लेख में मिल जाएगी, तो चलिए शुरू करते है. बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग उत्तर प्रदेश.

Aganwadi Bharti Form UP

उत्तर प्रदेश आंगनवाड़ी भर्ती फॉर्म 2021 –

आपको बता दे कि बाल विकास विभाग उत्तर प्रदेश में आंगनवाड़ी महिला कार्यकर्त्ता, आशा एवं आंगनवाड़ी महिला सहायका आंगनवाड़ी आशा ऑनलाइन फॉर्म 2021 भर्ती प्रारंभ हो गई है यूपी आंगनबाड़ी भर्ती फॉर्म कैसे भरे, इस भर्ती कि महिलाये बहुत दिनों से इन्तजार कर रही थी पर आज उनका इन्तजार ख़त्म हो जायेगा वह ऑनलाइन आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता, आशा एवं आंगनवाड़ी सहायका (Aganwadi Bharti 2021) के पदों के लिए आवेदन कर सकती है

शैक्षिक योग्यता क्या है –

यूपी आंगनवाड़ी भर्ती (Aganwadi Bharti 2021) में शैक्षिक योग्यता जानना चाहते है तो मै आपको बता दू कि अगर आप आंगनवाड़ी भर्ती के लिए आवेदन करने कि सोच रही है तो आपकी शैक्षिक योग्यता कम से कम कक्षा 5 पास होनी चाइये, अगर आप और अधिक पढ़ी लिखी है तो उनकि भी मार्कसीट संलग्न कर सकते है. जैसे कक्षा 8, कक्षा 10, कक्षा 12, स्तानक…. यूपी आंगनबाड़ी भर्ती फॉर्म कैसे भरे.

पात्रता आंगनवाड़ी भर्ती –

  • आंगनवाड़ी सहायिकाओ हेतु शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम कक्षा 5 उत्तीर्ण हो और आंगनवाड़ी कार्यकत्रियो व् मिनी कार्य कत्रियो हेतु शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम कक्षा 10th हाईस्कूल पास होनी चाइये.
  • यूपी आंगनवाड़ी भर्ती में केवल महिलाये ही आवेदन कर सकती है आंगनवाड़ी आशा ऑनलाइन फॉर्म 2021
  • आंगनवाड़ी भर्ती प्रतिक्रिया में महिला आवेदस उसी गाँव या वार्ड में कार्यरत हो सकती है जिसमे वह निवास करती हो.
  • इस भर्ती में विधवा, तलाकशुदा और गरीबी रेखा से नीचे जीवनापन करने वाले परिवारों को नियुक्ति में वरीयता दी जाएगी.
  • यूपी भर्ती में तीनो पदों के लिए आयु सीमा न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 45 रखी गई है
  • आंगनवाड़ी सहायिका से आंगनवाड़ी भर्ती कार्यकत्री के पद पर चयन हेतु अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष है Aganwadi Bharti 2021

दस्तावेज आंगनवाड़ी भर्ती आवेदन हेतु – (Document Aganwadi Bharti )

  • आवेदिका का आय प्रमाण पत्र
  • जाती प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • फोटो (पासवर्ड साइज़)
  • हस्ताक्षर (Signature)
  • आधार कार्ड
  • मार्कशीट – कक्षा 5 से स्नातक
  • विधवा/ तलाकशुदा/ परित्यक्ता प्रमाण पत्र/ विकलांगता प्रमाण पत्र ( अर्थात अगर आप इनमें से किसी भी Categori में आती है तो आपको प्रमाण पत्र संलग्न करना पड़ेगा. )

उत्तर प्रदेश आंगनवाड़ी आयु सीमा क्या है –

यूपी आंगनवाड़ी में आवेदन करने के लिए महिलाओ कि उम्र 21 से लेकर 45 वर्ष के अन्दर होनी चाइये तभी आप आंगनवाड़ी आशा, सहायका, कार्यकर्त्ता कि भर्ती में आवेदन कर सकेंगी. Aganwadi Vacancy Up 2021

Age Limit – उत्तर प्रदेश आंगनवाड़ी भर्ती

न्यूनतम आयु – 21 वर्ष

अधिकतम आयु – 45 वर्ष 

आंगनवाड़ी भर्ती जिले सूचि – 

यह उत्तर प्रदेश के उन सभी जिलो कि सूचि है जिनमे आंगनवाड़ी महिलाओ कि भर्ती निकली है और कुछ जिलो में अभी भर्ती नहीं निकली है जिनमे अभी आंगनवाड़ी भर्ती निकलनी है यूपी आंगनबाड़ी भर्ती फॉर्म कैसे भरे (Aganwadi Bharti 2021) आगे आपको बताने वाले है. 

  • बाघपत
  • बलिया
  • बाराबंकी
  • चंदौली
  • गाजीपुर
  • गोंडा
  • हमीरपुर
  • हपुर
  • जौनपुर
  • कानपुर नगर
  • ललितपुर
  • लखनऊ
  • महोबा
  • मुरादाबाद
  • प्रतापगढ़
  • प्रयागराज
  • रामपुर
  • संभल
  • सीतापुर
  • सुल्तानपुर
  • वाराणसी

अभी केवल इन्ही जिलो में आंगनवाड़ी भर्ती निकली है अभी यूपी के और जिलो में भर्ती निकलना है  अगर इन जिलो में आपका जिला नहीं है तो आप कुछ समय का इन्तजार कर सकते है… बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग उत्तर प्रदेश.

यूपी आंगनवाड़ी वेतन - (Salary Anganwadi)

आंगनबाड़ी कार्यकत्री 4,000 से 8,000 रुपए

मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्री 3,000 से 6,000 रुपए

आंगनबाड़ी सहायिका 2,000 से 4,000 रुपए

सुपरवाईजर 20,000 रुपए

आंगनवाड़ी  – प्रपत्र भरने के बारे में महत्वपूर्ण निर्देश

आवेदिका को सुझाव दिया जाता है कि आवेदन प्रपत्र भरने से पूर्व अनुदेशों को ध्यानपूर्वक पढ लें।

विभागीय वेबसाइट http://balvikasup.gov.in पर आनलाईन आवेदन किया जायेगा, इसके अतिरिक्त अन्य किसी भी माध्यम से प्रेषित आवेदन स्वीकार नही किये जायेगें। विस्तृत दिशा निर्देश वेबसाइट पर उपलब्ध है। आवेदिका को कोई भी प्रविष्टि करने अथवा विकल्पों का चुनाव करने से पूर्व अनुदेशें को ध्यानपूर्वक पढ़ लेना चाहिए। ऑनलाइन आवेदन पत्र भरते समय आवेदिका को सभी आवश्यक विवरण भरना अनिवार्य है। अनिवार्य विवरणों (क्षेत्रों) को * (तारांकित) चिन्ह से अंकित किया जाता है।

आवेदन करने की प्रक्रिया पूर्णतः निःशुल्क है।

चयन की कार्यवाही जनपद स्तर से सम्पादित की जानी है। अतः किसी भी शंका/समाधान हेतु जिलाधिकारी/जिला कार्यक्रम अधिकारी से समाधान करा सकते है।

आनलाइन आवेदन फार्म भरते समय सभी प्रविष्टियाॅ हिन्दी में एवं नम्बर (अंक)को अंग्रेजी भाषा में भरा जायेगा। प्रविष्टियां भरने में विशेष सुधारक (@,!,#,$,%,^,&,*,-,<,>,+<,+,.,) इत्यादि का प्रयोग नही किया जायेगा। आधार कार्ड खो गया है नंबर कैसे निकाले ऑनलाइन

महत्वपूर्ण दिशा निर्देश-

  • आवेदिका को निर्देशित किया जाता है कि वे आपने ऑनलाइन आवेदन से संबंधित व्यक्तिगत जानकारी, जैसे पंजीकरण संख्या/जन्मतिथि/आधार नम्बर/समान्य आई.डी आदि किसी अन्य व्यक्ति से साझा न करें।
  • आवेदिका कृपया ध्यान दें कि आनलाइन आवेदन जमा करने के बाद इसमें किसी भी स्तर के बदलाव की अनुमति नही होगी।
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र हिन्दी भाषा में उपलब्ध है, जिसे आवेदिका द्वारा अंग्रेजी एवं हिन्दी(यूनीकोड) दोनों भाषाओं में भरा जा सकता है।
  • आनलाइन आवेदन पत्र चार भागों में भरा जायेगा।

पंजीकरण के भाग-I में –

उम्मीदवार की व्यक्तिगत विवरण अंकित करेगी। विवरण प्रस्तुत करने पर, आवेदिका से दिये गए विवरण की जाॅच करने और आवेदन पत्र में अंकित विवरण को संशोधन, यदि कोई हो, करने के लिए कहा जाएगा। उसके पश्चात इस स्तर पर एक पंजीकरण संख्या उत्पन्न की जायेगी। आवेदिका को यह सलाह भी दी जाती है कि भविष्य के संदर्भो के लिए पंजीकरण नंबर को करकरार रखा जान चाहिए।

पंजीकरण के भाग- II में,

आवेदिका को शैक्षिक योग्यता को भरना होगा। ग्रेड/सीजीपीए और प्रतिशत की गणना स्वचालित रूप से की जाएगी।

पंजीकरण के भाग- III में,

आवेदिका को फोटोग्राफ और हस्ताक्षर अपलोड करने होंगे। स्कैन की गई फोटों JPG,JPEG,PNG प्रारूप में होनी चाहिए और पहले अपलोड होनी चाहिए। फोटोग्राफ का डिजिटल आकार 20KB से अधिक नही होना चाहिए। आवेदिका द्वारा अपनी फोटों अपलोड करने के बाद अपने स्कैन किये हुए हस्ताक्षर को JPG,JPEG,PNG प्रारूप में ही अपलोड करें, जिसका डिजिटल आकार 10KB से अधिक नही होना चाहिए।

पंजीकरण के भाग- IV में,

आवेदिका को घोषणा के लिए सहमत होना होगा कि आवेदन की अंकित तिथि से पहले भविष्य में आवश्यक सुधार करने के लिए ’सेव ड्राफ्ट’ का बटन दबा सकता है। आवेदिका आपने आवेदन फार्म में अंकित प्रविष्टियों को देखने/परीक्षण करने के हेतु ड्राफ्ट का प्रिन्ट भी ले सकती है। आवेदिका द्वारा ’फाइनल सबमिट’ बटन दबाने के उपरान्त आवेदन फार्म में कोई संशोधन नही किया जायेगा। बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग उत्तर प्रदेश.

आवेदिका के आवेदन फार्म के सफलतापूर्वक जमा होने के पश्चात, आवेदिका के पंजीकृत मोबाईल नंबर पर एक स्वचालित संदेश प्रेषित किया जायेगा।

महत्वपूर्ण सूचना

आवेदिका द्वारा आवेदन पत्र भर देने मात्र से आवेदिका को पात्रता एवं चयन का अधिकार प्राप्त नही होगा। आवेदिका केा अपने अभिलेखों के सत्यापन के उपरान्त ही चयन प्रक्रिया में शामिल किया जायेगा। सक्षम प्राधिकारी द्वारा आवेदिका से उनके मूल अभिलेख सत्यापन हेतु मांगे जाने पर उसे नियत समय तक प्रस्तुत करने का दायित्व आवेदिका का होगा।

आवेदिका द्वारा उपरोक्त समस्त महत्वपूर्ण अनुदेशों को पढ़ने तथा समझने के उपरान्त सहमति की दशा में नीचे अंकित बटन को दबायेगी।

आंगनबाड़ी कार्यकत्री/मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्री/ एवं सहायिकाओं के रिक्त पद हेतु संबंधित ग्राम सभा/वार्ड (ग्रामीण क्षेत्रों हेतु उसी ग्राम सभा एवं शहरी क्षेत्रों हेतु उसी वार्ड) की निवासी होना अनिवार्य है।

यूपी आंगनवाड़ी भर्ती फॉर्म कैसे भरे ऑनलाइन –

  • बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग उत्तर प्रदेश सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जाना है Click Here 
  • यहाँ पर आपको Categori में जाना है और Recruitment पर क्लिक करना है और उसके बाद Application form for Aganwadi Workers, Mini Aganwadi Workers and Aganwadi Helpers लिखा दिखेगा इस पर क्लिक कर देना है.
  • क्लिक करते ही आपके सामने आंगनवाड़ी भारती ऑनलाइन फॉर्म भरने हेतु कुछ महत्वपूर्ण अनुदेश दिए गए है जिन्हें आप पढ़ सकते है नीचे Scrool करेंगे तो आपको दो बटन दिखाई देंगे तो आप YES बटन पर क्लिक करेंगे.
  • अब आपके सामने जिला व् परियोजना द्वारा सर्च कर आंगनवाड़ी रिक्तिया को खोजे फॉर्म खुल जाता है यहाँ पर आप अपने जनपद का नाम, परियोजना/ब्लॉग का नाम, ग्रामीण/शहरी, ग्रामसभा/वार्ड का नाम, पद का नाम सेलेक्ट करेंगे और सर्च बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने आपके गाँव/वार्ड में जितनी भी आंगनवाड़ी पोस्ट खाली है वह Show होने लगती है अगर आप आंगनवाड़ी भर्ती फॉर्म भरना चाहते है तो आप Apply बटन पर क्लिक करेंगे.
  • आपको पंजीकरण फॉर्म भरना होंगा जिसमे आप अपना मोबाइल नंबर, जन्मतिथि, Captcha Fill करेंगे और Send OTP पर क्लिक करेंगे तो आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे आप यहाँ पर भर दे और Verify OTP पर क्लिक कर दे.
  • अब आपके सामने आंगनवाड़ी भर्ती फॉर्म खुल जाता है जिसमे 4 Step दिए गए है व्यक्तिगत विवरण, शैक्षणिक विवरण, अपलोड फोटो, घोषणा, जिन्हें आपको भर देना है.

व्यक्तिगत विवरण –

यहाँ पर आवेदिकाओ को अपने व्यक्तिगत विवरण भर देना है और सुरक्षित बटन पर क्लिक कर दे.

शैक्षणिक विवरण –

यहाँ पर आवेदिकाओ को अपना शैक्षणिक विवरण भर देना है जैसे वह किस कक्षा तक पढ़ी लिखी है वह सारी डिटेल भर दे और सुरक्षित बटन पर क्लिक कर दे.

अपलोड फोटो –

यहाँ पर आपको अपनी एक फोटो और हस्ताक्षर अपलोड कर देना है और सुरक्षित बटन पर क्लिक करे.

घोषणा –

यहाँ पर आपको आंगनवाड़ी भर्ती से सम्बंधित कुछ निर्देश दिए गए है जिन्हें आप पढ़ ले और Save a Draft पर क्लिक करे उसके बाद Final Sumbit बटन पर क्लिक कर दे.

अब आंगनवाड़ी आवेदन Draft फॉर्म सिलिप आ जाती है जिसे आप प्रिंट कर ले उसके बाद आपको फिर से Recruitment पर जाना है और Know Your Registration Number इस पर क्लिक कर देना है यहाँ पर आपको अपना मोबाइल नंबर और जन्मतिथि भर देनी है और अपना आवेदन सर्च कर लेना है उसके बाद Final Submit कर दे आपका आंगनवाड़ी आवेदन फॉर्म भर जायेगा आप इसकी सिलिप प्रिंट पर ले. आपको समझ में आ गया होंगा की यूपी आंगनबाड़ी भर्ती फॉर्म कैसे भरे. Aganwadi Bharti  2021.

हेल्पलाइन नंबर आंगनवाड़ी –

किसी भी प्रश्न या सहायता के लिये संपर्क करें।

  • टोल फ्री नंबर  :- 1800 180 5500
  • E-mail ID :- icdsaww1234@gmail.com

'