Today Breaking News

गाजीपुर में छोटे भाई ने बड़े भाई के परिवार पर तेजाब से किया हमला, 6 झुलसे

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के नवली गांव के उत्तर टोला में गुरुवार को दो सगे भाइयों में बकाया बिजली बिल के भुगतान के विवाद में हुई मारपीट के दौरान छोटे भाई ने सर्राफा की दुकान में रखे एसिड के बोतल से बड़े भाई के परिवार पर हमला कर दिया, जिसमें छह लोग झुलस गए। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

खुद पर हमले से बौखलाए छोटे भाई ने दुकान में रखी नाइट्रिक एसिड की बोतल लाकर मारपीट कर रहे लोगों पर फेंक दिया। इससे अशोक वर्मा, ज्योति, विशाल, मोहिनी और बीच-बचाव में आए चाचा कमला व चाची लीलावती भी तेजाब के हमले से झुलस गए। पुलिस ने तीन 108 एंबुलेंस से झुलसे सभी छह लोगों को रेवतीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया। सीओ ने विजय आनंद शाही ने बताया कि बकाया बिजली भुगतान को लेकर दो भाइयो में विवाद में घटना हुई है। मामले की छानबीन की जा रही है।

यह है सल्फ्यूरिक व नाइट्रिक एसिड :

दोनों भाइयों की सर्राफा की दुकान है। पुराने जेवरों की सफाई के लिए सल्फ्यूरिक एसिड रखा रहता है। ताकि जेवर की सफाई चमकाया जा सके। इसके अलावा नाइट्रिक एसिड सोना छानने में प्रयोग किया जाता है। विभागीय जानकारों का कहना है कि यह एसिड बहुत खतरनाक होता है। संभावना है कि नाइट्रिक एसिड से ही हमला किया गया है।

'