Today Breaking News

रोजगार मेला में मिली 194 युवाओं को मिली नौकरी - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. आकांक्षात्मक विकास खण्ड सादात में मंगलवार को जिला सेवायोजन कार्यालय के तत्वाधान में रोजगार मेला आयोजित किया गया। इसमें लगभग 460 अभ्यर्थी प्रतिभाग किये। इसमें विदेश में नौकरी करने के लिए 294 और देश में नौकरी के लिए 148 अभ्यर्थियों का विभिन्न पदों पर अंतिम राउंड हेतु चयन किया गया।

जिला सेवायोजन कार्यालय के सहायक अधिकारी विवेकानंद सिंह ने बताया कि रोजगार मेला के चयनित अभ्यर्थियों को अंतिम रुप से चयन होने के लिए कंपनियों की तरफ से काल किया जायेगा। मेले में प्रतिभागी कम्पनियां एलएंडटी कान्स्ट्रक्सन बैगलूरू, होली हर्ब्स वाराणसी, टीडीएस मैनेजमेन्ट कन्सल्टेन्ट प्रालि मोहाली, टीपीआई मोहाली एवं जी फोर एस नोएडा द्वारा अभ्यर्थियों का सेल्स मैनेजर, ब्रान्च मैनेजर, फील्ड आफीसर, मैकेनिक, इलेक्ट्रिशियन, फीटर, कम्प्यूटर आपरेटर, सिक्योरिटी गार्ड आदि पदों पर चयन किया गया। 

स्किल इण्डिया मिशन के तहत स्किल इण्डिया इंटरनेशल सेन्टर वाराणसी द्वारा सादात ब्लाक परिसर में प्री-काउंसिलिंग की गयी। इसमें दुबई, अबुधाबी, शारजाह, सऊदी अरब देशों में इलेक्ट्रिशियन, फिटर, हेल्पर, क्लीनर, माली, एसी. टेक्नीशियन, सिक्योरिटी गार्ड, कुक, वेटर, मैकेनिकल ड्राफ्ट्समैन, मेसन, ड्राइवर इत्यादि जॉब रोल्स के लिए प्री-काउंसलिंग में 346 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की गयी। इसमें से 294 अभ्यर्थी विदेशों में रोजगार पाने हेतु योग्य पाये गये, जिसमें से 82 अभ्यर्थी पासपोर्टधारी हैं।

'