Today Breaking News

पदक जीतकर ग़ाज़ीपुर पहुंचे भाई-बहन का ग्रामीणों ने किया स्वागत

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. असम के मिर्जा कामरुप स्थित मिर्ज़ा शहीद भवन में आयोजित 20वीं राष्ट्रीय कुंगफु वुशु प्रतियोगिता में पदक जीतकर भाई-बहन मंगलवार को जनपद में पहुंचने पर ग्रामीणों ने माला फूल पहनाकर स्वागत किया। 
करंडा ब्लाक के तुला पट्टी उर्फ ब्राह्मणपुरा गांव निवासी चंद्रकेश दुबे के पुत्र प्रियांशु दुबे व पुत्री कुमारी जया दुबे ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया था। जिसमें कुमारी जया ने स्वर्ण पदक व प्रियांशू ने कांस्य पदक प्राप्त किया। मंगलवार को गांव पहुंचे भाई-बहन का स्वागत ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़े बजाकर  किया। 
ग्रामवासियों से मिलने के बाद भगवती माता मंदिर पहुंचकर दर्शन-पूजन किया। दोनों भाई-बहन आदर्श गांव स्थित मिक्स मार्शल आर्ट एकेडमी में प्रशिक्षणरत है। इस मौके पर एबीबीपी जिलाध्यक्ष चंद्रलेश दुबे, शशिकांत दुबे, संजय गुप्ता, सतीश दुबे, सूर्यकुमार दुबे, विनय दुबे, रामबचन यादव, दीपक वर्मा, अवधेश दुबे, रमेश दुबे आदि मौजूद रहे।
'