Today Breaking News

गाजीपुर में सस्ता हो गया लहसुन, जानिए आज का भाव..व्यापारी परेशान

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जंगीपुर (Jangipur News) पूर्वांचल की प्रसिद्ध कृषि मंडी में लहसुन के भाव में उतार-चढ़ाव से जहां किसानों और किचन को सुकून मिलना शुरू हुआ है, वहीं व्यापारियों का कमर तोड़ टूट रहा है। कुछ ऐसा ही हाल देखने को मिला जिले के ही नही बल्कि पूर्वांचल की सबसे बड़ी मंडी कहे जाने वाली जंगीपुर में। जहां व्यापारी छोटे दुकानदारों की राह देख रहे हैं।
10 दिन पहले किचन से लहसुन दूर हो गया था। लोग बाजारों में खोजते हुए थक जा रहे थे। लेकिन दुकानदार हो या व्यापारी लहसुन का भाव आकाश पर बता कर बेचने में भी गुरेज कर रहे थे। व्यापारी शमीम अहमद लियाकत अली मोहम्मद शाहिद ने संवाददाता से बताया कि लहसुन कोटा, मध्य प्रदेश, उज्जैन, इंदौर, साजापुर से मंगाते हैं. 10 दिन पूर्व जिस लहसुन का भाव 25 हजार रुपया से लेकर 30 हजार रूपए क्विंटल हुआ करता था। अब लहसुन 18 हजार रूपए से लेकर 22 हजार रूपए कुंतल तक बिक रहा है।

खरीददार कर रहे गांव का रूख
किसानों की पैदावार होते ही जहां लहसुन का भाव धीरे-धीरे कम हो रहा है। वहीं हमारे लिए मुसीबत खड़ा कर रहा है। क्योंकि जो लहसुन हमने महंगे दामों में खरीद कर थोक और फुटकर दुकानदारों को बेच रहे थे। अब वह गांव में किसानों की पैदावर का लाभ ले रहे हैं। जिससे अब हालात दयनीय हो रहे हैं।
ग्रामीण क्षेत्रों में किसान का पैदावार होने लगा है। जिसके कारण लहसुन के भाव में कमी आ रही है। जिससे हम व्यापारियों का प्रतिदिन 1500 से 2000 तक का नुकसान हो रहा है।
'