Today Breaking News

गाजीपुर में नई रेल लाइन पर नई मेमू ट्रेन का संचालन शुरू, ग्रामीणों ने जय श्रीराम के गगनभेदी नारे से जमकर किया स्वागत

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में रविवार को 05481 नई मेमू सवारी गाड़ी का परिचालन नये रेल रूट पर पहली बार शुरू हो गया। सवारियों से भरी आठ वैगन वाली मेमू दुल्हन की तरह रंगबिरंगे फूलों से सजी थी। गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन से दोपहर 12 बजकर 16 मिनट पर चलकर 12 बजकर 32 मिनट पर नवनिर्मित ताड़ीघाट रेलवे स्टेशन पहुंची।
जहाँ पहले से ही क्षेत्रीय ग्रामीण सहित अन्य प्रशासनिक व रेलवे के अधिकारी मौजूद रहे। मेमू ट्रेन के प्लेटफार्म नम्बर दो पर पहुंचते ही ग्रामीणों ने मेमू पर फूलों की बारिश करने के साथ ही जय श्रीराम के गगनभेदी नारे से जमकर स्वागत किया। इस दौरान लोगों ने जम्मू कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा एवं पीएम मोदी जिन्दाबाद के नारे लगाए।
केबिन से क्रू मेम्बरो के उतरते ग्रामीणों ने उन्हें फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान लोगों मे फूलों से सजी इस ट्रेन के आगे सेल्फी लेने की होड मची रही। ट्रेन को देखने के लिए भारी संख्या में महिला,पुरूष मौजूद रहे। इसके उपरांत मेमू 15 मिनट रूकने के बाद 12 बजकर 47 मिनट पर मेमू दिलदारनगर जंक्शन के लिए आर पी एफ स्कोर्ट में सकुशल रवाना हो गयी।
इस दौरान स्टेशन पर सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गये थे। एसडीएम जमानियां अभिषेक कुमार, तहसीलदार देवेन्द्र यादव,आर पी एफ इंस्पेक्टर बालगंगाधर ,स्थानीय थाना पुलिस बल जगह जगह तैनात किया गया था। इस दौरान नई मेमू सवारी गाडी सिटी से तारीघाट नई रेल लाइन एवं नवनिर्मित रेल सह सडक पुल पर 80 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौडी। महकमें के अनुसार आज यानी 11 मार्च से इस नये रूट पर दिलदारनगर जंक्शन से ताड़ीघाट होते हुए गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन तक ट्रेनों का नियमित संचालन शुरू हो जाएगा।
'