Today Breaking News

गाजीपुर में जखनियां से बहरियाबाद रोड की स्थिति बदहाल​​​​​​​ है...गड्ढे दुर्घटना को दे रहे दावत

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जखनियां बाजार से रायपुर जाही होते हुए बहरियाबाद जाने वाली सड़क के बीच बेसों नदी पर लाखों की बजट से सेतु का निर्माण किया गया। लेकिन सेतु का निर्माण के अगल-बगल सड़क के किनारे आज तक पीचिंग और गिट्टी न डालने से सेतु के एप्रोच से सटे बड़े-बड़े गड्ढे हैं।
इस गड्ढे में वाहन स्वामी कब गिर जाए कहा नहीं जा सकता। सड़क मरम्मत की मांग ग्रामीणों ने कई बार किया। लेकिन आज तक सड़क पूर्ण नहीं हुआ। आज भी अनजान राहगीर इस गड्ढे में गिरकर घायल हो जाते हैं।

सपा सरकार में इस बेसों नदी पर सेतु और सड़क का निर्माण तो कराया गया। लेकिन मानक अनुरूप नहीं होने से आज भी लोगों को जर्जर सड़क पर चलने को मजबूर हैं। इस सड़क से अधिकांश लोगों को आना-जाना होता है, लेकिन सड़क के घटिया और जर्जर होने से लोगों को काफी परेशानी होती है।
'