Today Breaking News

गाजीपुर में मां कामाख्या धाम में विवाह करने आए वर और वधू पक्ष के बीच मारपीट, कई घायल

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के गहमर थाना क्षेत्र मां कामाख्या धाम में उस वक्त अफरा तफरी फैल गई। जब विवाह करने आए वर और वधू पक्ष के बीच मारपीट शुरू हो गया। इस घटना में दोनों पक्षों से करीब 6 लोग घायल हो गए। जिन्हें 108 एंबुलेंस से चालक मोहम्मद हुबैब और एमटी सुनील के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा में भर्ती कराया गया। जहां उनका प्राथमिक उपचार कराया गया है।
बिहार प्रांत के राजापुर गोसाईपुर निवासी चंदन कुमार पुत्र अनिल खरवार की शादी बिहार प्रांत के ही सीढ़ी करहगर निवासी गुड्डू खरवार की पुत्री सीता से तय थी। दोनों ही पक्ष विवाह के लिए गहमर थाना क्षेत्र के मां कामाख्या धाम पर आए हुए थे। देर शाम सभी वैदिक विधान से विवाह संपन्न हो गया। वर द्वारा सिंदूर दान की रश्म अदायगी की गई। आरोप है कि इस बीच वधू पक्ष के द्वारा लड़के पर टिप्पणी करते हुए दुल्हन का विदाई करने से मना कर दिया गया। जिस पर दूल्हा पक्ष भड़क गया।

दोनों ही पक्षों द्वारा तू-तू मैं मैं के साथ-साथ मारपीट शुरू हो गई। इस घटना में दूल्हा समेत करीब 6 लोग घायल हो गए। जिसमे दूल्हा चंदन कुमार (21) पुत्र अनिल खरवार निवासी राजापुर गोसाईपुर, बक्सर बिहार, नवीन खरवार पुत्र विनोद खरवार निवासी खुदरा गदाईपुर, दूल्हा की मां संजीरा देवी (45), विनोद खरवार (54) पुत्र रामाधार खरवार, रूनी देवी (40) और दुल्हन पक्ष की अमृता कुमारी (10) पुत्री मनोहर खरवार को चोटें आईं हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे कामाख्या धाम चौकी के पुलिसकर्मियों ने दोनों पक्षों समझा कर मामला शांत कराया।
वहीं, मारपीट की घटना की जानकारी पर 108 एम्बुलेंस के पायलट हुबैब और एमटी सुनील के द्वारा सभी घायलों को आनन -फ़ानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा में भर्ती कराया गया। जहां फार्मासिस्ट सुरेंद्र सिंह और विजय के द्वारा घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। मरीजों ने आरोप लगाया कि मौके पर कोई भी चिकित्सक मौजूद नहीं था। जिससे फार्मासिस्ट द्वारा ही इलाज किया गया।

इस बाबत गहमर कोतवाल अशोक मिश्रा ने बताया की मामला संज्ञान में है। दोनो पक्षो के द्वारा आपसी रजामंदी से सुलह समझौता कर लिया गया है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
'