गाजीपुर में वीडियो बनाकर पेड़ से लटका टीचर, कहा- पत्नी-सास ने झूठा केस कराया
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में सरकारी टीचर ने जान देने से पहले वीडियो बनाया। उसने अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। कहा- मुकदमे की वजह से मुझे सीतापुर से गाजीपुर जाकर कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। मैं जान देने जा रहा हूं। मेरी मौत के जिम्मेदार पत्नी और सास हैं।
![]() |
पत्नी लक्ष्मी के साथ टीचर कोविद कुमार। दोनों की उम्र में 14 साल का अंतर था। |
इसके बाद टीचर ने शुक्रवार को गाजीपुर में सुसाइड कर लिया था। वह कोर्ट की तारीख पर आया था। शनिवार को उसका वीडियो सामने आया। साथ ही उसकी जेब से सुसाइड नोट भी मिला। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद केस दर्ज कर लिया। मामले की जांच कर रही है।
सीतापुर के थाना सकरन क्षेत्र के डीहपुरवा में रहने वाले कोविद कुमार लखनियापुर प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक थे। वह 40 साल के थे। गाजीपुर में सदर कोतवाली क्षेत्र के अंधऊ गांव के पास 16 मई को उनका शव एक बाग में पेड़ से लटकता हुआ मिला था।
पुलिस को जेब से मिला था सुसाइड नोट
तलाशी में उनकी जेब से पुलिस को सुसाइड नोट मिला था। कोविद कुमार ने जान देने से पहले एक वीडियो भी बनाया था। वीडियो और सुसाइड नोट में कोविद ने अपनी पत्नी लक्ष्मी और सास पर झूठे मुकदमों में फंसाने और लगातार प्रताड़ित करने की बात कही थी। उन्होंने अपनी मौत के लिए पत्नी और सास को ही जिम्मेदार ठहराया था।
पिता बोला- बहू, बेटे की पूरी सैलरी रख लेती थी कोविद के पिता चंद्रिका ने बताया- मेरा बेटा एक पैर से दिव्यांग था। परिचित की सलाह पर उसकी शादी गाजीपुर के कांशीराम आवास कॉलोनी में रहने वाली एक गरीब परिवार की लड़की लक्ष्मी (26) से कर दी थी। यह शादी साल-2023 में हुई थी। लेकिन, शादी के बाद से ही लक्ष्मी बेटे को प्रताड़ित करने लगी थी। हर महीने उसकी सैलरी मिलने पर पूरा पास अपने पास रख लेती थी।
बहू मेरे बेटे से 25 लाख रुपए मांग रही थी पिता ने बताया- बेटे पर बहू और उसकी सास ने दहेज उत्पीड़न समेत कई झूठे मुकदमे भी दर्ज करवा दिए थे। 16 मई को कोविद की कोर्ट में जमानत की तारीख थी। वह अपनी पत्नी के साथ गाजीपुर पहुंचा, लेकिन कोर्ट जाने के बजाय लक्ष्मी ने जमानत में गवाही के लिए 25 लाख रुपए की मांग कर दी।
पत्नी बोली- मर जाओगे तो मुझे नौकरी मिल जाएगी
कोविद ने कहा- वह इतने पैसे नहीं दे पाएगा और मर जाएगा। इस पर लक्ष्मी ने कहा- अगर वह मर जाएगा तो उसे नौकरी मिल जाएगी। इसके बाद लक्ष्मी अपने मायके चली गई। कोविद भी कोर्ट नहीं गया। उसने वीडियो बनाया और सुसाइड नोट लिखकर फांसी लगा ली।
अब जानिए वीडियो में टीचर ने क्या कहा...
मेरी पत्नी और मेरी सास ने मेरे ऊपर कई मुकदमे किए हैं। इसके चक्कर में हर महीने मुझे दो से तीन बार सीतापुर से गाजीपुर करीब 500 किलोमीटर आना पड़ता है। मैं बहुत परेशान हो गया हूं। मेरी मौत की जिम्मेदार मेरी पत्नी और मेरी सास हैं।
अब पढ़िए टीचर ने सुसाइड नोट में क्या लिखा...
मैं कोविद कुमार सहायक अध्यापक सीतापुर का रहने वाला हूं। मेरी पत्नी लक्ष्मी कुशवाहा, सास, रामजती रानी मुझे झूठे मुकदमों में फंसाकर प्रताड़ित कर रही हैं। वो दोनों एक साल से मेरा मानसिक, शारीरिक और आर्थिक रूप से शोषण कर रही हैं।
इस केस के कारण मुझे सीतापुर से गाजीपुर 500 किलोमीटर हर महीने 2 से 3 बार आना पड़ता है। स्कूल छोड़कर गाजीपुर आता हूं। मैं परेशान होकर आज अपना जीवन समाप्त कर रहा हूं। मेरी मौत का कारण पत्नी और सास हैं।