गाजीपुर में युवक को पैर में गोली मारने के मामले में दो गिरफ्तार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में पुलिस ने गोलीकांड के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फुल्लनपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास से पकड़े गए आरोपियों की पहचान आलोक दुबे और सुमित चौधरी के रूप में हुई है।
कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार, आलोक दुबे कालीधाम कालोनी फतेहपुर सिकंदर का रहने वाला है। सुमित चौधरी नियाजी मुहल्ला का निवासी है। दोनों पर बीएनएस एक्ट की धारा 3(5) और 109 के तहत मुकदमा दर्ज है।
मामला कुछ दिन पहले का है, जब निगम चौबे ने एफआईआर दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनके बड़े भाई शुभम चौबे झुन्नू लाल चौराहे पर बरगद के पेड़ के पास खड़े थे। इसी दौरान आलोक दुबे, सुमित चौधरी, शिवम राय और तौसिन दो मोटरसाइकिल से वहां पहुंचे। शिवम राय ने बिना किसी कारण के शुभम के पैर में गोली मार दी। घायल शुभम को पहले जिला अस्पताल ले जाया गया, फिर ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।
आलोक दुबे का आपराधिक रिकॉर्ड काफी लंबा है। उस पर पहले भी आर्म्स एक्ट, हत्या का प्रयास और मारपीट के कई मामले दर्ज हैं। सुमित चौधरी पर भी घर में घुसकर मारपीट का एक पुराना मामला दर्ज है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।