Today Breaking News

किशोरी से ICU में छेड़छाड़ करने वाला यूनिवर्स हॉस्पिटल का डॉक्टर गया जेल, 4 दिन से चल रहा था फरार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, बरेली. बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र में यूनिवर्स हॉस्पिटल में इलाज करा रही एक किशोरी से अश्लील हरकत करने वाले आरोपी डॉक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी की पहचान नईम अली निवासी जोगी नवादा, थाना बारादरी, बरेली के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे मंगलवार को डेलापीर क्षेत्र में 100 फुटा बाग के सामने से दबोचा।
11 जुलाई को यूनिवर्स हॉस्पिटल में भर्ती एक किशोरी ने आरोप लगाया था कि इलाज के दौरान ICU में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर नईम अली ने उसके साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें कीं। इस मामले में पीड़िता के भाई की तहरीर पर थाना इज्जतनगर में पोक्सो और एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा था। उसे पकड़ने के लिए थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

आईसीयू में की थी अश्लील हरकत
पुलिस पूछताछ में आरोपी डॉक्टर ने स्वीकार किया कि वह यूनिवर्स हॉस्पिटल में कार्यरत है और घटना वाले दिन उसकी नीयत बिगड़ गई थी। उसने ICU में भर्ती अकेली किशोरी के साथ गलत हरकतें कीं, जिसे वह अपनी गलती मान रहा है।
इसी यूनिवर्स हॉस्पिटल में छेड़छाड़ की घटना हुई है
सीओ बोले: आरोपी डॉक्टर को भेजा गया जेल
सीओ पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि महिला संबंधी अपराधों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। यूनिवर्स हॉस्पिटल में भर्ती एक किशोरी से आईसीयू में छेड़छाड़ की गई थी। पीड़िता के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही थी। मंगलवार को आरोपी डॉक्टर को इज्जतनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

 
 '